नोएडा, (नोएडा खबर)
गौतमबुद्धनगर के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र में गुरुवार की रात को पुलिस और एक शातिर अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश फराज पुत्र मोहम्मद असलम, निवासी खाई खेड़ा, थाना कोतवाली, जिला अलीगढ़, पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की मीडिया सेल के अनुसार, घटना उस समय हुई जब थाना सेक्टर-113 की पुलिस टीम एफएनजी रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर प्लेट की सुजुकी स्कूटी सवार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह नहीं रुका और स्कूटी मोड़कर भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने पीछा किया। अपने को घिरता देख, बदमाश ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में फराज के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया।
पुलिस ने उसके कब्जे से एक .315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, छह अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट की स्कूटी बरामद की। घायल अभियुक्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
फराज एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ नोएडा के विभिन्न थानों में लूट, चोरी, हत्या के प्रयास, और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराधों में 13 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से कुछ प्रमुख मामले निम्नलिखित हैं:
फराज एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ नोएडा के विभिन्न थानों में लूट, चोरी, हत्या के प्रयास, और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराधों में 13 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से कुछ प्रमुख मामले निम्नलिखित हैं:
-
मु.अ.सं. 112/2022, धारा 392 भादवि, थाना सेक्टर-20
-
मु.अ.सं. 141/2022, धारा 392 भादवि, थाना सेक्टर-20
-
मु.अ.सं. 170/2022, धारा 392 भादवि, थाना सेक्टर-20
-
मु.अ.सं. 204/2022, धारा 392/411 भादवि, थाना सेक्टर-58
-
मु.अ.सं. 166/2022, धारा 307 भादवि, थाना फेस-1
-
मु.अ.सं. 41/2023, धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, थाना सेक्टर-20
-
मु.अ.सं. 275/25, धारा 304(2) बीएनएस, थाना सेक्टर-113
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में एडीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उसके अन्य अपराधों की जांच जारी है। पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संकल्प दोहराया है।