उत्तर प्रदेश में नागरिक उड्डयन का नया युग: चार गुना बढ़े एयरपोर्ट, पांच गुना बढ़ा बजट

नोएडा, ( नोएडा खबर)

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के नेतृत्व मे नागरिक उड्डयन निदेशालय, उत्तर प्रदेश ने आर टी आई में खुलासा किया है कि 2017 से पहले प्रदेश में केवल 4 एयरपोर्ट कार्यरत थे, जबकि 2017 के बाद 12 नए एयरपोर्ट विकसित किए गए। वर्तमान में प्रदेश में 16 एयरपोर्ट चालू हैं, जिनमें लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, आगरा, प्रयागराज, कानपुर, बरेली, हिंडन, कुशीनगर, अयोध्या, अलीगढ़, आजमगढ़, मुरादाबाद, श्रावस्ती, चित्रकूट और सहारनपुर शामिल हैं।

तीन नए एयरपोर्ट निर्माणाधीन

निदेशालय ने बताया कि तीन और एयरपोर्ट का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिनमें नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर), म्योरपुर (सोनभद्र) और ललितपुर शामिल हैं।

पांच गुना बढ़ा बजट

आरटीआई में पूछे गए दूसरे सवाल के जवाब में निदेशालय ने बताया कि 2017-18 में नागरिक उड्डयन का बजट 67,260 लाख रुपये था, जो 2025-26 में बढ़कर 3,15,199 लाख रुपये हो गया। यह वृद्धि लगभग पांच गुना है। बजट का विवरण इस प्रकार है:
2018-19: 1,20,041 लाख रुपये
2019-20: 2,20,396 लाख रुपये
2020-21: 2,75,165 लाख रुपये
2021-22: 2,30,719 लाख रुपये
2022-23: 2,31,568 लाख रुपये
2023-24: 1,89,070 लाख रुपये
2024-25: 2,77,459 लाख रुपये
2025-26: 3,15,199 लाख रुपये

यह प्रगति तब और महत्वपूर्ण हो जाती है, जब ध्यान में रखा जाए कि इस दौरान कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के कारण कई बड़े प्रोजेक्ट प्रभावित हुए थे।
आरटीआई दायर करने वाले
नोएडा के समाजसेवी डॉ. रंजन तोमर ने बताया कि, “प्रदेश में एयरपोर्ट की स्थिति जानने के लिए यह आरटीआई दायर की गई थी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *