
गौतमबुद्धनगर के थाना इकोटेक-3 क्षेत्र में शुक्रवार को निर्माण विहार कॉलोनी में 37 वर्षीय शबनम की गला काटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के साथ मुठभेड़ की। इस दौरान हत्यारोपी मुकीम (38) घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस को मिली सूचना के आधार पर मृतका शबनम, पत्नी साबुद्दीन, निवासी लुहारली, थाना दादरी, वर्तमान पता हैबतपुर, थाना बिसरख, की हत्या की घटना पर मुकदमा (मु.अ.सं. 259/2025, धारा 103(1) बीएनएस) दर्ज किया गया। शबनम के पुत्र की तहरीर के आधार पर दो पुलिस टीमें गठित की गईं। चौगानपुर गोलचक्कर के पास चेकिंग के दौरान संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार मुकीम को रोकने का प्रयास किया गया। उसने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में मुकीम गोली लगने से घायल हो गया।
पूछताछ में उसने बताया कि वह शबनम के साथ रिलेशनशिप में था, लेकिन परिवार के विरोध के कारण उसने शबनम की चाकू से हत्या कर दी। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल चाकू, एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस (.315 बोर) और एक पल्सर मोटरसाइकिल (रजि.नं. UP16DV5352) बरामद की। घायल अभियुक्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आयुक्तालय गौतमबुद्धनगर ने बताया कि आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।