ब्रेकिंग न्यूज़: नोएडा में पुलिस और चोर गिरोह के बीच मुठभेड़, 2 बदमाश घायल, 6 गिरफ्तार

नोएडा (नोएडा खबर डॉट कॉम)
थाना सेक्टर-39 पुलिस और आर.आर.यू. चोरी करने वाले एक गिरोह के बीच बीती रात बख्तावरपुर अंडरपास के पास मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए, जबकि छह अन्य को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार, 9 अगस्त 2025 की रात को बख्तावरपुर अंडरपास के सामने चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध कारें आती दिखीं। पुलिस ने जब इन्हें रोकने का इशारा किया, तो कार सवार बदमाशों ने सर्विस रोड की ओर गाड़ियां मोड़कर भागने की कोशिश की। पीछा करने पर एक कार बिना नंबर प्लेट के फुटओवर ब्रिज के पास पेड़ से टकरा गई। कार से उतरे बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई।
इस मुठभेड़ में दो बदमाश, आबिद (पुत्र फतेह मोहम्मद, हापुड़) और फारुख (पुत्र फराकत, हापुड़) घायल हो गए। उनके पास से एक-एक तमंचा और खोखा कारतूस बरामद हुआ।पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाकर छह अन्य बदमाशों—फैजान, आयान, मुमताज, इस्तखार, मोहम्मद मोईन और मोहम्मद कैफ—को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से दो कारें, चार आर.आर.यू., दो टॉवर केबल बंडल, कटर और आरी जैसे चोरी के उपकरण बरामद किए गए। पूछताछ में बदमाशों ने सेक्टर-100 के सेंचुरी अपार्टमेंट के पास टॉवर से एक आर.आर.यू. और दिल्ली, गुड़गांव, गाजियाबाद से तीन अन्य आर.आर.यू. चोरी करने की बात कबूली।घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *