नोएडा। (नोएडा खबर डॉट कॉम)
भारतीय किसान परिषद ने किसानों के हितों की रक्षा के लिए सोमवार यानी 7 जुलाई 2025 को दोपहर 12:30 बजे नोएडा प्राधिकरण के सेक्टर-06 स्थित कार्यालय का घेराव करने का ऐलान किया है। परिषद के नेता सुखबीर खलीफा ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि वे यह प्रदर्शन किसानों के विभिन्न मुद्दों को लेकर आयोजित किया जा रहा है, और भारतीय किसान परिषद ने इसे अपनी लड़ाई को मजबूती देने का एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही किसान संगठनों ने समस्याओं को लेकर यूपी के उद्योग मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता से मुलाकात की थी।