नोएडा में गीतांजलि काव्य प्रसार मंच ने किया “नीरांजलि” पत्रिका का भव्य लोकार्पण, उत्कृष्ट साहित्यकारों को नीरांजलि साहित्य सम्मान

नोएडा,(नोएडा खबर डॉट कॉम)
गीतांजलि काव्य प्रसार मंच द्वारा सेक्टर 29 स्थित नोएडा मीडिया क्लब में एक भव्य साहित्यिक आयोजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंच की प्रतिष्ठित वार्षिक पत्रिका “नीरांजलि” (प्रिंट संस्करण) का लोकार्पण हुआ और उत्कृष्ट रचनाकारों को नीरांजलि साहित्य सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया।
मंच की अध्यक्ष एवं पत्रिका की संपादक डॉ. गीतांजलि नीरज अरोड़ा ‘गीत’ ने बताया कि “नीरांजलि पत्रिका” मंच के संस्थापक स्व. नीरज अरोड़ा की स्मृति और उनके साहित्यिक योगदान को समर्पित है। नीरज जी के जन्मदिवस 1 जुलाई 2023 को शुरू हुई “नीरज कुंज” ई-पत्रिका का यह वार्षिक विशेषांक प्रिंट स्वरूप में प्रकाशित किया गया है।कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त साहित्यकार डॉ. प्रेम भारद्वाज ‘ज्ञानभिक्षु’ ने की, जबकि प्रख्यात राष्ट्रीय साहित्यकार डॉ. सविता चड्ढा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहीं। वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर, अंतरराष्ट्रीय लेखक और पत्रकार डॉ. शंभू पंवार अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। अन्य विशिष्ट अतिथियों में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सूक्ष्मलता महाजन, डॉ. ओमप्रकाश प्रजापति, डॉ. वीणा मित्तल, डॉ. पुष्पा जोशी, डॉ. नीरजा मेहता और डॉ. सुमन मोहिनी उपस्थित रहीं।कार्यक्रम का संचालन डॉ. इला जायसवाल और डॉ. कामना मिश्रा ने किया। डॉ. गीतांजलि नीरज अरोड़ा ने स्वागत भाषण दिया, जबकि स्व. नीरज अरोड़ा की पुत्री भाविका अरोड़ा ने अपने पिता के व्यक्तित्व और योगदान पर संबोधन दिया।
इस अवसर पर 70 से अधिक रचनाकारों को नीरांजलि साहित्य सम्मान मंच के सचिव देवेंद्र प्रकाश शर्मा ने बताया कि समारोह में पत्रिका में रचनात्मक योगदान देने वाले 70 से अधिक रचनाकारों को नीरांजलि साहित्य सम्मान 2025 प्रदान किया गया। यह सम्मान सृजनशीलता, साहित्यिक समर्पण और भाषा-संस्कृति के संवर्धन के लिए दिया गया। उन्होंने कहा कि स्व. नीरज अरोड़ा के साहित्यिक और सामाजिक योगदान को जीवित रखने के लिए मंच डॉ. गीतांजलि नीरज अरोड़ा के नेतृत्व में कटिबद्ध है।कार्यक्रम के अंत में देवेंद्र प्रकाश शर्मा ने सभी अतिथियों और उपस्थित साहित्य प्रेमियों का आभार व्यक्त किया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *