नौएडा, 13 जून।
नौएडा प्राधिकरण ने अवैध निर्माण और भूमाफियाओं के खिलाफ अपनी सख्त कार्रवाई को जारी रखते हुए शुक्रवार को सैक्टर-150 के शफीपुर गांव में यमुना नदी के डूब क्षेत्र (रिवर बेड) में बड़े पैमाने पर ध्वस्तीकरण अभियान चलाया।
इस अभियान में लगभग 40,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में बने अवैध और अनधिकृत निर्माणों को ध्वस्त किया गया, जिनकी बाजारू कीमत लगभग 6 करोड़ रुपये आंकी गई है।
प्राधिकरण के वर्क सर्किल-10, भूलेख विभाग और नौएडा पुलिस बल की संयुक्त टीम ने सुबह 9:00 बजे से इस कार्रवाई को अंजाम दिया। अभियान में 70 छोटे-बड़े कर्मचारी, 5 जेसीबी मशीनें और 2 डम्पर शामिल रहे। नौएडा प्राधिकरण ने इस कार्रवाई को अवैध कॉलोनियों और अनधिकृत निर्माणों के खिलाफ चल रहे संयुक्त अभियान का हिस्सा बताया।
नौएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने जनता को चेतावनी दी है कि वे नौएडा के अधिसूचित क्षेत्रों में अवैध कॉलोनियों और बहुमंजिला इमारतों के कारोबार में शामिल भूमाफियाओं के झांसे में न आएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि नौएडा के अधिसूचित क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्माण पूर्णतः वर्जित है।
प्राधिकरण ने कहा कि भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी, ताकि अवैध निर्माण और भूमाफियाओं पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके। जनता से अपील की गई है कि वे किसी भी निर्माण से पहले प्राधिकरण से उचित अनुमति और जानकारी प्राप्त करें।