नोएडा (नोएडा खबर डॉट कॉम)
नोएडा प्राधिकरण के नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन (एनईए) की कार्यकारिणी बैठक सोमवार को सेक्टर-6 स्थित यूनियन कार्यालय, मुख्य प्रशासनिक भवन में आयोजित की गई। बैठक में प्राधिकरण के लगभग 400 कर्मचारियों को ग्रेटर नोएडा में आवासीय भूखंड आबंटन के मुद्दे पर विस्तृत चर्चा हुई।एसोसिएशन अध्यक्ष चौ. राजकुमार सिंह ने बताया कि इस महत्वपूर्ण मुद्दे को हल करने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जाएंगे।
बैठक में एक समिति गठन का निर्णय लिया गया, जो इस दिशा में तेजी से काम करेगी। इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के साथ चर्चा और उच्च न्यायालय में मजबूत पैरवी करने की रणनीति बनाई गई।बैठक में महासचिव जितेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, वीरपाल चौधरी, सचिव नीरज राणा, अमित कुमार, कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र, धर्मपाल भाटी, अजय प्रताप सिंह, राहुल कुमार, श्रवण कुमार, जितेंद्र सिंह, ईश्वर, सुरेंद्र नागर, रोहित बंसल, उपेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार, सुरेंद्र प्रताप, अमरजीत सिंह, रजनी रानी, धर्मेंद्री, छाया अग्रवाल, बिजेंद्र शर्मा, श्रीओम कसाना, एस. पलनी कुमार, प्रीत सिंह सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
![]()
