नोएडा ट्रैफिक अलर्ट: 6 दिसंबर को बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस पर भारी वाहनों का आवागमन रहेगा प्रतिबंधित

नोएडा,(नोएडा खबर डॉट कॉम)
गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने आमजन को सूचित किया है कि 6 दिसंबर 2025 को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर सेक्टर-95 नोएडा स्थित दलित प्रेरणा स्थल पर बड़ी संख्या में समर्थक एकत्रित होंगे और पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित होगा।
इसके दृष्टिगत सुरक्षा एवं सुगम यातायात व्यवस्था हेतु नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे तथा कार्यक्रम स्थल के आसपास 6 दिसंबर 2025 को सुबह 6 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक निम्नांकित वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा:

  • भारी मालवाहक वाहन
  • मध्यम मालवाहक वाहन
  • हल्के मालवाहक वाहन

आवश्यकता पड़ने पर यातायात को डायवर्ट भी किया जाएगा। प्रमुख डायवर्जन पॉइंट्स और वैकल्पिक मार्ग:

  1. दिल्ली की ओर जाने वाले मालवाहक वाहन → जीरो पॉइंट → परीचौक → कासना → सिरसा → ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे
  2. कालिंदी कुंज/दिल्ली से सेक्टर-18, मयूर विहार जाने वाले वाहन → सेक्टर-37 → अट्टापीर चौक → रजनीगंधा चौक → सेक्टर-15 गोलचक्कर
  3. ग्रेटर नोएडा से नोएडा आने वाले वाहन → महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-37 → अट्टापीर चौक → रजनीगंधा → सेक्टर-15 गोलचक्कर → दिल्ली/गाजियाबाद
  4. ग्रेटर नोएडा से नोएडा → बर्ड फिडिंग तिराहा → फिल्मसिटी फ्लाईओवर → सेक्टर-18 → रजनीगंधा/सेक्टर-18 अंडरपास से एलिवेटेड रोड
  5. नोएडा से ग्रेटर नोएडा जाने वाले वाहन → सेक्टर-14A फ्लाईओवर → सेक्टर-15 गोलचक्कर → रजनीगंधा → अट्टापीर → सेक्टर-37
  6. परीचौक से दिल्ली जाने वाले वाहन → सेक्टर-128 कट → सर्विस रोड → हाजीपुर अंडरपास → सेक्टर-60/62 मॉडल टाउन
  7. सेक्टर-60 एलिवेटेड से डीएनडी जाने वाले वाहन → सेक्टर-18 अंडरपास के पहले → सेक्टर-28 कार मार्किट → बॉटनिकल गार्डन यू-टर्न → अट्टा चौक → रजनीगंधा चौक

नोट: आपातकालीन वाहन (एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि) को सभी डायवर्जन में सुगमता से पास दिया जाएगा।यातायात संबंधी किसी भी समस्या या जानकारी के लिए ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क करें।पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि यातायात जाम एवं असुविधा से बचने के लिए उपरोक्त वैकल्पिक मार्गों का ही प्रयोग करें तथा सहयोग करें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *