नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
गौतमबुद्धनगर पुलिस ने एमआईपी बाइक धोखाधड़ी मामले में 25,000 रुपये के इनामी अभियुक्त राजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। थाना सेक्टर-58 और अपराध शाखा की संयुक्त टीम ने लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से अभियुक्त को सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन के पास से धर दबोचा।
एडीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि अभियुक्त राजेंद्र सिंह, पुत्र बाल किशन, एमआईपी (मैपल इनोवेटिव प्रमोटिव) कंपनी का प्रमोटर था। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह और उसके साथी लोगों को लुभावने ऑफर देकर ठगी करते थे। वे लोगों को 62,100 रुपये जमा करने पर एक साल तक हर महीने 10,100 रुपये और 5,000 रुपये कमीशन देने का झांसा देते थे। इस तरह कंपनी ने कई करोड़ रुपये इकट्ठा किए और फिर फरार हो गई।
पुलिस जांच में पता चला कि अभियुक्त के बैंक खातों में भी लाखों रुपये जमा हुए थे। पिछले पांच साल से फरार चल रहे राजेंद्र सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया था।
एडीसीपी नोएडा ने बताया कि रविवार को थाना सेक्टर-58 और अपराध शाखा की टीम ने अभियुक्त राजेंद्र सिंह को सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्त का स्थायी पता कोडा जहानाबाद, कस्बा कछौरा, तहसील बिंदकी, थाना जहानाबाद, जनपद फतेहपुर है, जबकि वर्तमान में वह सेक्टर-68ए, गढ़ी चौखंडी, नोएडा में रह रहा था।