
मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मंत्री जी का स्वागत करते हुए प्राधिकरण की प्रगति पर प्रस्तुतीकरण दिया। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के तहत 43,750 करोड़ रुपये के लक्ष्य के मुकाबले 45,148.41 करोड़ रुपये (103.19%) की 200 परियोजनाओं का आवंटन किया गया, जिससे निकट भविष्य में 1,32,063 रोजगार सृजित होंगे। प्राधिकरण ने जिन परियोजनाओं के लिए LOI जारी किए हैं, उनके लिए भूमि उपलब्धता पर प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है।मंत्री के निर्देश:
- औद्योगिक भूखंड आवंटियों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान हो।
- खाली पड़े भूखंडों पर फैक्ट्री निर्माण के लिए आवंटियों से कार्ययोजना मांगी जाए और DPR के अनुरूप कार्य सुनिश्चित हो।
- जेवर एयरपोर्ट के आसपास प्रसिद्ध कंपनियों को भूखंड आवंटन में प्राथमिकता दी जाए।
- एयरपोर्ट क्षेत्र में एक अत्याधुनिक अस्पताल विकसित करने का प्रस्ताव स्वीकृत।
प्रमुख परियोजनाओं की प्रगति:
- अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी: सेक्टर 21 में निर्माणाधीन फिल्म सिटी की प्रगति की जानकारी दी गई। कन्सेशनायर को भौतिक कब्जा सौंपा जा चुका है और 1006 दिनों में प्रथम चरण का निर्माण पूरा होगा। मंत्री ने कार्ययोजना की निगरानी के निर्देश दिए।
- मेडिकल डिवाइसेज पार्क: सेक्टर 28 में 350 एकड़ में विकसित इस परियोजना में 225 भूखंड नियोजित किए गए हैं, जिनमें से 40 का आवंटन हो चुका है। 85-90% निर्माण कार्य पूर्ण, कॉमन साइंटिफिक फैसिलिटीज सेंटर भी बन रहा है।
- इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (EMC 2.0): सेक्टर 10 में 2064 एकड़ में 4855 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस परियोजना में भारत सरकार और प्राधिकरण का योगदान है। हैवेल्स लि. को एंकर यूनिट नामित किया गया।
- सेमीकंडक्टर पार्क: सेक्टर 28 में 48 एकड़ में भारत की तीसरी सेमीकंडक्टर यूनिट स्थापित होगी। हीरानंदानी ग्रुप की 125 एकड़ की परियोजना को भी अनुमोदन के लिए भेजा गया।
- फिनटेक सिटी: 750 एकड़ में प्रस्तावित इस परियोजना के लिए स्टेकहोल्डर मीटिंग्स जारी हैं।
अन्य विकास:
- स्मार्ट विलेज योजना: ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों की समीक्षा की गई। मंत्री ने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता जांच और सीएसआर के माध्यम से सहयोग के निर्देश दिए।
- गौशाला संचालन: फलैदा बांगर में 636 गौवंश की देखभाल की जा रही है। चारे की गुणवत्ता और बीमार गौवंश के लिए अलग व्यवस्था के निर्देश दिए गए।
- हैरिटेज सिटी और आगरा अर्बन सेंटर: राया में PPP मॉडल पर हैरिटेज सिटी और 12,000 हेक्टेयर में आगरा अर्बन सेंटर की योजना पर कार्य चल रहा है।
मंत्री ने प्राधिकरण के कार्यों की सराहना करते हुए इसे और बेहतर करने के निर्देश दिए। बैठक के अंत में श्री राकेश कुमार सिंह ने मंत्री जी को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया।