नोएडा।(नोएडा खबर डॉट कॉम)
थाना सेक्टर-58 पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने सोशल मीडिया के जरिए विदेश में नौकरी और यात्रा का लालच देकर ठगी करने वाले एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से फर्जी एयर टिकट, कूटरचित वर्क ऑर्डर, फर्जी गारंटी कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
मामले का विवरण:
इस घटना की जानकारी देते हुए एडीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि केरल के कोझिकोड जिले के एक व्यक्ति और उनके साथियों ने थाना सेक्टर-58, नोएडा में शिकायत दर्ज कराई थी कि सोशल मीडिया के माध्यम से नोएडा के आइथम टॉवर में एक मोबाइल नंबर के जरिए उनसे संपर्क किया गया। अभियुक्त ने उन्हें विदेश में नौकरी और विदेश यात्रा का झांसा दिया। इसके बाद, आइथम टॉवर बुलाकर उनके पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज जमा करवाए गए। अभियुक्त ने पीड़ितों से 84,000 रुपये और 1,80,000 रुपये की ठगी की और उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र, फर्जी एयर टिकट और सऊदी अरब की कंपनी अरोया क्रूज का फर्जी गारंटी लेटर व्हाट्सएप के जरिए भेजा।
इस मामले में थाना सेक्टर-58 में मुकदमा संख्या 227/2025, धारा 318(4), 316(2), 336(2), 340(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस की कार्रवाई:
एडीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला के अनुसार रविवार को थाना सेक्टर-58 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर अभियुक्त गली प्रेम कुमार संदीप, पुत्र प्रेम कुमार, को सेक्टर-62, नोएडा के आइथम टॉवर के पास से गिरफ्तार किया।
अभियुक्त का कबूलनामा:
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त गली प्रेम कुमार संदीप (24 वर्ष) ने बताया कि वह सोशल मीडिया के जरिए मर्चेंट नेवी में नौकरी की चाह रखने वाले बेरोजगार लोगों को निशाना बनाता था। उसने बताया कि वह पहले मर्चेंट नेवी में काम कर चुका है, जिसके चलते उसे इस क्षेत्र की जानकारी थी। उसने 2022 में विशाखापट्टनम, आंध्रप्रदेश में एक फर्जी कंपनी रजिस्टर की थी। वह दिल्ली/एनसीआर के होटलों में बेरोजगार लोगों को बुलाकर फर्जी जॉब एग्रीमेंट दिखाकर ठगी करता था। गली प्रेम कुमार का
स्थायी पता रामलक्ष्मी अपार्टमेंट, पैराबोल्टर, विशाखापट्टनम, आंध्रप्रदेश और वर्तमान पता श्री गंगा अपार्टमेंट, वसुंधरा, थाना इंद्रापुरम, गाजियाबाद है।
पुलिस का बयान:
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने इस कार्रवाई को एक बड़ी सफलता बताते हुए कहा कि साइबर अपराधों के खिलाफ उनकी मुहिम लगातार जारी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर नौकरी के लुभावने ऑफर देने वालों से सावधान रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।