
बरामद सामान:
- एक तमंचा (.315 बोर)
- एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस (.315 बोर)
- चोरी की मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर (नंबर UP 35 BD 5153)
पूछताछ में खुलासा:
सुशील ने बताया कि उसने करीब एक महीने पहले सेक्टर-75, नोएडा से उक्त मोटरसाइकिल चोरी की थी और मंगलवार को चोरी की नीयत से निकला था। वह शातिर अपराधी है और उसके खिलाफ गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।आपराधिक इतिहास:
- मु.अ.सं. 0862/2018, धारा 392, 411 भादवि, थाना सेक्टर-24
- मु.अ.सं. 1064/2018, धारा 392, 411 भादवि, थाना सेक्टर-39
- मु.अ.सं. 1089/2018, धारा 307 भादवि, थाना सेक्टर-39
- मु.अ.सं. 1091/2018, धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट, थाना सेक्टर-39
- मु.अ.सं. 1262/2018, धारा 414 भादवि, थाना सेक्टर-49
- मु.अ.सं. 0200/2020, धारा 63 आबकारी अधिनियम, थाना सूरजपुर
- मु.अ.सं. 0078/2024, धारा 380 भादवि, थाना एक्सप्रेस-वे
- मु.अ.सं. 0100/2024, धारा 380 भादवि, थाना एक्सप्रेस-वे
- मु.अ.सं. 0130/2024, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, 380, 411, 414 भादवि, थाना सेक्टर-126
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की गहन जांच और अन्य विधिक कार्रवाई जारी है।