नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने ग्राम सदरपुर का किया दौरा, कई समस्याओं के निराकरण के दिए सख्त निर्देश
नोएडा: एमिटी विश्वविद्यालय में पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन: छात्रों के लिए सुविधाजनक पहल
इलाहाबाद हाई कोर्ट की ‘सुवास प्रकोष्ठ’ पहल: अब सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के फैसले हिंदी में पढ़ें, गौतमबुद्ध नगर में जागरूकता शिविर आयोजित
ग्रेटर नोएडा में एकतरफा प्रेम में युवती की निर्मम हत्या, दुर्घटना का दिखाया रूप; पुलिस मुठभेड़ में हत्यारोपी अंकित कुमार घायल, गिरफ्तार
नोएडा मेट्रो कैलेंडर विवाद: IAS महेंद्र प्रसाद NMRC से हटाए गए, अब नोएडा प्राधिकरण से भी ट्रांसफर, लखनऊ अटैच

गौतमबुद्धनगर: फर्जी किसान बनकर जमीन बिक्री घोटाला: रबूपुरा पुलिस ने तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, 18 लाख रुपये फ्रीज

गौतमबुद्धनगर। (नोएडाखबर डॉटकॉम )
थाना रबूपुरा पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर किसान की जमीन बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के खातों में मौजूद करीब 18 लाख रुपये को फ्रीज कराया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान प्रवीन कुमार उर्फ बादशाह (38), श्यामबाबू (45), और जयकुमार (37) के रूप में हुई है।
मामले का विवरण
7 जुलाई 2025 को पीड़ित द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर, अभियुक्तों ने ग्राम फलैदा बांगर में खसरा नंबर 212, खाता संख्या 200, रकबा 0.8170 हेक्टेयर जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर अवैध रूप से रजिस्ट्री कराई। अभियुक्तों ने फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड का उपयोग कर श्यामबाबू को फर्जी किसान बनाया और जमीन को 9 व्यक्तियों के नाम रजिस्ट्री कर दी। पीड़ित के पुत्र को गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी भी दी गई। इस मामले में थाना रबूपुरा में मुकदमा संख्या 147/25, धारा 318(4)/338/336(3)/340(2)/61(2)/352/351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
अपराध का तरीका
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि अभियुक्त जयकुमार ने अन्य सह-अभियुक्तों के साथ मिलकर ज्यादा पैसे कमाने के लालच में यह साजिश रची। फर्जी दस्तावेज तैयार कर श्यामबाबू को फर्जी किसान बनाया गया और जिला सहकारी बैंक रबूपुरा में उसका खाता खुलवाया गया। संजू, सनी, और लखपत उर्फ लखन को 10-10 लाख रुपये का लालच देकर इस योजना में शामिल किया गया। प्रवीन को गवाही के लिए 1 लाख रुपये देने की बात तय हुई, जिसमें से 20 हजार रुपये एडवांस दिए गए। 23 और 24 जून 2025 को फर्जी रजिस्ट्री कर जमीन को बेच दिया गया।
पुलिस की कार्रवाई
रबूपुरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 8 जुलाई 2025 को फलैदा बांगर से धनपुरा जाने वाले रास्ते पर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। अन्य संदिग्धों के खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। अभियुक्तों के खातों में मौजूद 18 लाख रुपये फ्रीज किए गए हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त

  1. प्रवीन कुमार उर्फ बादशाह, निवासी ग्राम फलैदा, रबूपुरा, गौतमबुद्धनगर (38 वर्ष)
  2. श्यामबाबू, निवासी ग्राम हजरतपुर, खुर्जा देहात, बुलंदशहर (45 वर्ष)
  3. जयकुमार, निवासी ग्राम माधवगढी, सिकन्द्राबाद, बुलंदशहर (37 वर्ष

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *