नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों से समन्वय/गोष्ठी स्थापित कर श्रावण मास में कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किए गए हैं।
1- कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत तीनों जोन के डीसीपी के नेतृत्व में पुलिस अधिकारीगण द्वारा कांवड़ संघ के पदाधिकारियों/सदस्यों व कांवड़ शिविर/भंडारा आयोजकों, शांति समिति की बैठकें आहूत की जा चुकी हैं। डीजे संचालकों एवं जत्थेदारों के साथ आयोजित गोष्ठी में डीजे संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि दुर्घटनाओं से बचने के उद्देश्य से वाहनों पर रखे जाने वाले डीजे की अधिकतम ऊँचाई 10 फीट, चौड़ाई 12 फीट से कदापि अधिक न हो, साथ ही साथ डीजे की ध्वनि प्रबलता माननीय उच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित मानक से अधिक न हो।
2- कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा प्रशासन के विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर कांवड़ मार्गो में आवश्यक मरम्मत, साफ-सफाई, चिकित्सा सुविधा हेतु कैम्प सुनिश्चित किया जा रहा है।
3- पुलिस अधिकारीगण द्वारा प्राधिकरण, विद्युत, जलकल, पीडब्लूडी व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण से निरंतर गोष्ठी आयोजित कर योजनाएं तैयार की गई है।
4- अनवरत विद्युत आपूर्ति हेतु विद्युत विभाग से आवश्यक समन्वय स्थापित किया गया है। आकस्मिकता की स्थिति में कांवड़ मार्गों पर वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में जनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है।
5- मुख्य चिकित्साधिकारी गौतमबुद्धनगर से समन्वय स्थापित कर कांवड़ मार्गों पर चिकित्सा व्यवस्था हेतु महत्वपूर्ण स्थानों पर 08-एम्बुलेंस का व्यवस्थापन करते हुए विभिन्न चिकित्सा कैम्प भी स्थापित किए जा रहे हैं। इन चिकित्सा कैम्पों में 16-चिकित्सक, 16 फार्मासिस्ट, 16 वार्ड ब्वाय, 06-हेल्प डेस्क व आवश्यक औषधियों की व्यवस्था करायी गयी है।
6- श्रावण शिवरात्रि के अवसर पर आयोजित होने वाले मेलों के दृष्टिगत बैरीकेडिंग, कांवड़ सेवा शिविरों पर पुलिस प्रबंध एवं विद्युत रोशनी की व्यवस्था एवं निगरानी हेतु सी0सी0टी0वी कैमरों की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही सुगम आवागमन प्रदान करने हेतु मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों से गोष्ठी आयोजित की गई है।
7- उल्लेखनीय है कि कांवड़ यात्रा के दौरान विद्युत कंरट के कारण होने वाली आकस्मिक दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से विद्युत विभाग से समन्वय स्थापति कर कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले 600 से अधिक पोल तथा 50 से अधिक टांसफार्मर में ‘इंसुलेशन’ का कार्य सुनिश्चित कराया गया है जिससे कोई कांवड़िया विद्युत की चपेट में आकर दुर्घटना का शिकार न हो। इसके अतिरिक्त सभी जर्जर विद्युत पोल एवं लाइनों को दुरूस्त करने हेतु निर्देशित किया गया है ।
8- पुलिस द्वारा सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 24X7 लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई अफवाह या साम्प्रदायिक टिप्पणी की गयी तो उसके विरूद्ध कठोर विधिक कार्रवाई की जायेगी।
श्रावण मास में होने वाली इस कांवड़ यात्रा, विभिन आयोजन एवं शिवालयों पर होने वाले जलाभिषेक के दृष्टिगत बड़ी संख्या में नागरिक पुलिस, यातायात पुलिस एवं पीएसी बल का व्यवस्थापन किया गया है। इन विभिन्न आयोजनों मे लगने वाले समस्त पुलिस बल की विस्तृत ब्रीफिंग पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था श्री राजीव नारायण मिश्र द्वारा डीसीपी नोएडा जोन श्री यमुना प्रसाद के साथ सेक्टर-126 नोएडा एवं डीसीपी सेंट्रल नोएडा जोन श्री शक्ति मोहन अवस्थी, डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन श्री साद मियां खान व डीसीपी यातायात श्री लाखन सिंह यादव के साथ जीबीयू ऑडिटोरियम में की गयी है।
उल्लेखनीय है कि उपरोक्त गोष्ठी में आरक्षी, मुख्य आरक्षी, उप निरीक्षक, निरीक्षक स्तर के सभी महिला/पुरुष कर्मियों व सहायक पुलिस आयुक्त के द्वारा प्रतिभाग किया गया है। इसके अलावा अन्य विस्तृत निर्देश उपस्थित पुलिस कर्मियों को दिए गए।