गौतमबुद्धनगर जिले में पुलिस कमिश्नर के नेतृत्व में कांवड़ सेल का किया गठन

गौतमबुद्धनगर (नोएडा खबर डॉट कॉम)

11 जुलाई 2025 से श्रावण मास प्रारम्भ होकर 9 अगस्त 2025 को समाप्त होगा तथा 23 जुलाई 2025 को श्रावण शिवरात्रि का पर्व मनाया जायेगा। श्रावण मास में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा कांवड़ यात्रा की जाती है एवं शिवालयों में जलाभिषेक किया जाता है। श्रावण मास में आयोजित होने वाले विभिन्न आयोजनों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के द्वारा कांवड़ सेल का गठन करते हुये उच्चाधिकारियों के पर्यवेक्षण में कांवड़ मार्गों व कांवड़/जल लेकर आने वाले शिव भक्तों के सुगम आवागमन हेतु समुचित सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में कांवड़ियों के आगमन/प्रस्थान के प्रमुख मार्ग-

1-चिल्ला रेड लाईट से डीएनडी, पक्षी विहार होकर कालिन्दी कुंज बॉर्डर तक
2-मॉडल टाउन से सेक्टर-62 से सेक्टर-60, 71, सिटी सेन्टर, सेक्टर-37 से कालिन्दी कुंज बॉर्डर तक
3-छिजारसी से बहलोलपुर होकर सेक्टर-71, सिटी सेन्टर, सेक्टर-37 से कालिन्दी कुंज बॉर्डर तक
4-तिगरी से किसान चौक, पर्थला, सेक्टर-71, सेक्टर-37 से कालिन्दी कुंज बॉर्डर तक
5-शाहबेरी से एकमूर्ति गोलचक्कर, किसान चौक, पर्थला, सेक्टर-71, सेक्टर-37 से कालिन्दी कुंज बॉर्डर तक
6-गाजियाबाद, लालकुंआ से दादरी, कोट का पुल, नंगला फेजलपुर, राजपुर कैला, खेडी हाजीपुर जामगढ, बिलासपुर, बागपुरा होकर
7-शाहबेरी/तिगरी, किसान चौक, सूरजपुर, परीचौक, कासना, दनकौर, रबूपुरा होकर भाईपुर स्थित शिव मन्दिर तक
8-शाहबेरी/तिगरी किसान चौक, सूरजपुर, परी चौक, यमुना एक्सप्रेस वे होकर भाईपुर स्थित शिव मन्दिर तक
9-एनटीपीसी कट से मैन मार्केट दादरी, चिटहैरा, पैरिफेरल कट
10-चौना बार्डर से सीदीपुर मोड
11-प्रवेश मार्ग चीती बार्डर मण्डी श्यामनगर से खेरली नहर कस्बा बिलासपुर ग्राम कनारसी बम्बे के किनारे होकर ग्राम चचूला ग्राम उस्मानपुर के पास भट्टा नहर पुलिया से ग्राम पारसौल होकर थाना रबूपुरा क्षेत्र
12-खेरली हाफिजपुर थाना क्षेत्र दनकौर से मुख्य मार्ग सिकन्द्राबाद-कासना
13-ग्राम गोपाल गढ़ से कस्बा जेवर कस्बा जहाँगीपुर से झाझर रोड होते हुए बुलन्दशहर
14-थाना रबूपुरा सीमा चचूला नहर पुल से चचूला झाझर महमूदपुर जादौन कस्बा रबूपुरा खेडा मौहम्मदाबाद भाईपुर ब्रह्मनान महेन्दीपुर

पुलिस बल का व्यस्थापन-

1-श्रावण मास में होने वाले विभिन्न आयोजनों को सकुशल एवं निर्विघ्न संपन्न कराने के उद्देश्य से 06-डीसीपी स्तर के अधिकारी, 08-एडीसीपी स्तर के अधिकारी व 18-एसीपी स्तर के अधिकारियों को जोन एवं सेक्टर में विभक्त कर व्यवस्थापित किया गया है।
2-विभिन्न मार्गों, महत्वपूर्ण स्थानों, शिवालयों, संवेदनशील स्थानों एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बड़ी संख्या में पुलिस बल का व्यवस्थापन किया गया है। इसी क्रम में नागरिक पुलिस के 38-निरीक्षक, 371-उ0नि0, 773-है0का0/का0 103-म0है0का0/म0का0 को तैनात किया गया है।
3-इसी प्रकार सुगम एवं सुदृढ़ यातायात व्यवस्था देने के उद्देश्य से 7-यातायात निरीक्षक, 13-यातायात उपनिरीक्षक, 216-है0का0/का0 4-म0है0का0/म0का0 को व्यवस्थापित किया गया है।
4-उल्लेखनीय है कि महिला कांवड़ियों की सुरक्षा के दृष्टिगत अतिरिक्त 119 म0है0का0/म0का0 को विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर नियुक्त किया गया है।
5-प्रस्तावित कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से कुल 16 अस्थायी चौकियों का निर्माण किया गया है, जिनमें 35-उ0नि0, 29-है0का0/का0, 4-म0है0का0/म0का0 को तैनात किया गया है।
6-कांवड़ यात्रा के दौरान किसी प्रकार की आकस्मिकता से निपटने के लिए 28 क्यूआरटी व्यवस्थापित की गई हैं, जिसमें समुचित संख्या में जिम्मेदार अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है।

सुरक्षा व्यवस्था/निगरानी-

1-सम्यक पुलिस व्यवस्थापन के साथ-साथ कांवड़ मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से 24X7 कंट्रोल रूम से सतत् निगरानी सुनिश्चित किया जाना प्रस्तावित है। साथ ही साथ कांवड़ मार्गों की निगरानी ड्रोन के माध्यम से भी सुनिश्चित की जायेगी।
2-उल्लेखनीय है कि कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर का आई0एस0टी0एम0एस0 सेक्टर-94 में पूर्व से सक्रिय है, जिसके माध्यम से संपूर्ण कमिश्नरेट क्षेत्र में कन्ट्रोल रूम में स्थापित वीडियो वॉल पर प्रदर्शित रियल टाइम फीडबैक की निगरानी हेतु समुचित संख्या में पुलिसकर्मियों का व्यवस्थापन सुनिश्चित किया गया है।
3-कांवड़ यात्रा मार्ग में कुल 95 कांवड़ शिविर लगाया जाना प्रस्तावित है। जिनके संबंध में कांवड़ शिविरो के सभी संचालको से सम्बन्धित क्षेत्र के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा गोष्ठी कर समुचित दिशा-निर्देश दिये जा चुके हैं।
4-कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में कांवड़ यात्रा मार्ग में कुल 06 नहरे मार्ग में पड़ती है, डूबने जैसी आकस्मिकता की स्थिति से निपटने के लिये स्थानीय गोताखोरों से समन्वय स्थापित कर लिया गया है।
5-किसी घटना एवं आकस्मिकता की स्थिति में त्वरित प्रक्रिया करने के उद्देश्य से कांवड़ यात्रा मार्ग में डायल-112 के चार/दोपहिया वाहनों का व्यवस्थापन करते हुए डायल-112 के 76 ड्यूटी प्वाइंट निर्धारित किये गये हैं, जिसमें 44 स्थानों पर चार पहिया वाहन एवं 32 स्थानों पर दोपहिया वाहन लगाये गये हैं।
6-कांवड़ियों को जागरुक करने, आवश्यक जानकारी देने एवं आवश्यक निर्देश प्रसारित करने के उद्देश्य से पीए सिस्टम, पीसीआर एवं पीआरवी वाहनों के माध्यम से आवश्यक उद्घोषणाएं कराया जाना प्रस्तावित है। कांवड़ियों की सुविधा के लिए मार्ग पर सांकेतिक चिन्ह भी लगवाये जा रहे हैं।
7-आकस्मिकता की स्थिति से निपटने के उद्देश्य से तीनों जोन में फायर टेंडर व बाढ़ राहत दल का व्यवस्थापन किया जा रहा है।

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में कांवड़ यात्रा को सुगम, सुरक्षित एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिए व्यापक-व्यवस्थित और समन्वित तैयारी सुनिश्चित की जा रही है। शिवभक्तों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने हेतु पुलिस उच्चाधिकारियों द्वारा आपेक्षित स्थलीय निरीक्षण भ्रमणशील रहकर एवं आवश्यक जनसंवाद स्थापित करते हुए समस्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जा रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *