ब्रेकिंग न्यूज: ट्रैफिक पुलिस ने गौतमबुद्धनगर जिले में लगभग 3 लाख वाहनों के रजिस्ट्रेशन के निलंबन की सिफारिश की, 5 बार चालान के बावजूद नही भरा चालान
गौतम बुद्ध नगर जिले के परिवहन विभाग की ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई, 13 वाहनों का चालान, 8.80 लाख रुपये वसूले
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 7 बिल्डरों पर लगाया 54 लाख का जुर्माना, सीवेज ट्रीटमेंट में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई
नोएडा: आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार का सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन: विजय गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नोएडा: सोरखा गांव में किसानों के घर तोड़े जाने पर विवाद,भारतीय किसान परिषद की प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी

यीडा: मुख्यमंत्री के सलाहकार ने किया मेडिकल डिवाइसेज पार्क का दौरा, सभी 89 आवंटियों के लीज प्लान जारी करने के निर्देश

ग्रेटर नोएडा। (नोएडाखबर डॉटकॉम)
मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी और जी.एन. सिंह ने शनिवार को यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण (YEIDA) के सेक्टर 28 में स्थित मेडिकल डिवाइसेज पार्क का दौरा किया। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने उनका स्वागत किया और 350 एकड़ में विकसित हो रही उत्तर प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी परियोजना की प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने सभी 89 आवंटियों के लीज प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

यह मेडिकल डिवाइसेज पार्क भारत सरकार के सहयोग से बन रहा है और देश में सबसे बड़ा है।बैठक में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कपिल सिंह ने बताया कि अब तक 89 भूखंडों का आवंटन किया जा चुका है, जिनमें से 65 आवंटियों को चेकलिस्ट जारी की गई है, 47 ने रजिस्ट्री करा ली है, 10 ने बिल्डिंग मैप स्वीकृत कराए हैं, और 7 कंपनियों ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया है।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने परियोजना विभाग को एक सप्ताह में सभी 89 आवंटियों के लीज प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। भारत सरकार की योजना के तहत कॉमन साइंटिफिक फैसिलिटीज़ की इमारतों का निर्माण अंतिम चरण में है। राकेश कुमार सिंह ने बताया कि कई कंपनियों ने लीज डीड और कब्जे के बावजूद निर्माण शुरू नहीं किया है, जिस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और सभी से डीपीआर के अनुसार कार्ययोजना मांगी गई है।

अवनीश अवस्थी ने निर्देश दिए कि आरएफपी जारी करने से पहले प्री-बिड मीटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जी.एन. सिंह ने सुझाव दिया कि प्रशासनिक भवन में मेडिकल डिवाइसेज पार्क प्रमोशनल काउंसिल, इंडियन फार्माकोपिया कमीशन (आईपीसी), डिप्टी ड्रग्स कंट्रोलर (सीडीएससीओ), और स्टेट लाइसेंसिंग अथॉरिटी के लिए स्थान उपलब्ध कराया जाए, ताकि कंपनियों को लाइसेंस, डिवाइस सेफ्टी सर्टिफिकेट, आईएसओ सर्टिफिकेट और प्रशिक्षण में सहायता मिले। बैठक में कई कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अपने उत्पादों की जानकारी साझा की। मेसर्स कृष मेडिकोज़ के शरद जैन ने लोन की आवश्यकता बताई, जिस पर अवनीश अवस्थी ने प्राधिकरण को बैंक से लोन दिलाने में सहायता के निर्देश दिए। मेसर्स एवियंस बायोमेडिकल्स 22 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है, जबकि मेसर्स स्योन मेड टेक 80 करोड़ रुपये के निवेश से 80,000 वर्ग फीट में फैक्ट्री स्थापित कर रही है, जिसकी तकनीक यूएसए से ली जा रही है और इसके उत्पाद 22 देशों में निर्यात हो रहे हैं।
अवनीश अवस्थी ने 15 अगस्त तक प्रगति रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में कपिल सिंह, शैलेंद्र भाटिया, शैलेंद्र कुमार सिंह, प्रवीण मित्तल, राजेंद्र भाटी, मेहराम सिंह, स्मिता सिंह, और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *