ग्रेटर नोएडा। नोएडा खबर डॉट कॉम)
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कूड़ा प्रबंधन में लापरवाही बरतने वाली दो सोसाइटियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य निरीक्षक सतीश अधाना के नेतृत्व में विभाग की टीम ने बुधवार को बिल्डर्स एरिया की सिल्वर ओक और जल शक्ति विहार सोसाइटी में कूड़े के प्रबंधन की जांच की।
जांच में पाया गया कि दोनों सोसाइटियां सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स 2016 का पालन नहीं कर रही थीं। इसके चलते प्रत्येक सोसाइटी पर 12,700 रुपये का जुर्माना लगाया गया, कुल मिलाकर 25,400 रुपये। प्राधिकरण ने जुर्माने की राशि तीन कार्यदिवस में जमा करने के निर्देश दिए हैं।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने सभी बल्क वेस्ट जनरेटरों से कूड़े का उचित प्रबंधन करने और ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ शहर बनाने में सहयोग करने की अपील की है।