नोएडा। (नोएडा खबर डॉट कॉम)
सावन मास के पावन अवसर पर शिव कांवड़ सेवा समिति हरौला द्वारा आयोजित सबसे पुराना कांवड़ शिविर ओखला बर्ड सेंचुरी के निकट पुल के नीचे शुरू हो चुका है। इस शिविर में कांवड़ियों का जमावड़ा बढ़ने लगा है, जो हरिद्वार से गंगाजल लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। यहां पुल के नीचे आंधी व बारिश से पूरी तरह बचाव है।
शिव कांवड़ सेवा समिति के अध्यक्ष लोकेश शर्मा ने बताया कि यह शिविर दशकों से कांवड़ियों की सेवा में समर्पित है और नोएडा में अपनी विशेष पहचान रखता है। इस शिविर को हरौला गांव के निवासियों का पूर्ण सहयोग मिलता है। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य शिव भक्तों की हर संभव सहायता करना है। इस शिविर में कांवड़ियों के लिए भोजन, विश्राम, चिकित्सा, स्नान और मालिश जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। शाकाहारी भोजन की व्यवस्था की गई है, ताकि श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं का पूरा ध्यान रखा जाए।
शिविर में कांवड़ियों के स्वागत के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं, जिसमें स्वच्छ पेयजल, और आपातकालीन चिकित्सा सुविधाएं शामिल हैं। लोकेश शर्मा ने आगे बताया कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस का भी पूरा सहयोग मिल रहा है, जिससे कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित हो रही है।
शिविर में सुंदर झांकियों का प्रदर्शन भी किया जा रहा है, जो कांवड़ियों और स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। कांवड़ यात्रा के दौरान यह शिविर 22 जुलाई तक चलेगा और हजारों शिव भक्तों की सेवा करेगा। लोकेश शर्मा ने सभी कांवड़ियों और स्थानीय निवासियों से अपील की कि वे इस पवित्र यात्रा में संयम और भक्ति के साथ सहयोग करें।