नोएडा: यूपी में 27 हजार स्कूलों के विलय के खिलाफ आप करेगी प्रदेशव्यापी आंदोलन- संजय सिंह, सांसद, राज्यसभा

-उत्तर प्रदेश सरकार पर सरकारी स्कूल बंद करने का आरोप,
– 2 अगस्त से शुरू होगा ‘स्कूल बचाओ अभियान’
नोएडा। (नोएडा खबर डॉट कॉम)
आम आदमी पार्टी (आप) ने उत्तर प्रदेश सरकार की सरकारी स्कूलों के विलय की नीति के खिलाफ प्रदेशव्यापी आंदोलन की घोषणा की है।

शनिवार को नोएडा के सेक्टर 29 स्थित नोएडा मीडिया क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में आप के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार शराब की दुकानें खोलने पर जोर दे रही है, वहीं दूसरी तरफ सरकारी स्कूलों को बंद करने की साजिश रच रही है, जिसका आप पुरजोर विरोध करेगी।
संजय सिंह ने बताया कि आगामी 2 अगस्त से आप ‘स्कूल बचाओ अभियान’ के तहत लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में जन आंदोलन शुरू करेगी। इस आंदोलन से जुड़ने के लिए उन्होंने टोल-फ्री नंबर 7500040004 जारी किया, जिस पर मिस्ड कॉल देकर कोई भी व्यक्ति इस अभियान का हिस्सा बन सकता है।
उन्होंने कहा, “भाजपा की डबल इंजन सरकार सरकारी स्कूलों की बदहाली के लिए जिम्मेदार है। स्कूलों में सुविधाओं के अभाव के कारण बच्चे वहां नहीं जाते, और इसी का बहाना बनाकर सरकार स्कूलों को बंद करना चाहती है। यह नीति गरीब, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के साथ अन्याय है।”
संजय सिंह ने सरकार पर युवाओं से रोजगार और अब शिक्षा का अधिकार छीनने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हर जिले में हम इस नीति के खिलाफ आंदोलन करेंगे और जनता को जगाएंगे।

प्रेस वार्ता में उन्होंने इंडिया गठबंधन पर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गठबंधन का पालन नहीं किया, जिसके कारण दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी। इसलिए अब आप इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं है और भविष्य के चुनाव अपने दम पर लड़ेगी।प्रेस वार्ता में आप के उत्तर प्रदेश सह प्रभारी दिलीप पांडे, पूर्व विधायक और सह प्रभारी विशेष रवि, आप यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना, गौतम बुद्ध नगर जिलाध्यक्ष राकेश अवाना सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। राकेश अवाना ने कहा, “यह आंदोलन शिक्षा के अधिकार को बचाने की लड़ाई है, और हम इसे जन-जन तक ले जाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *