उत्तराखंड में स्पार्क मिंडा फाउंडेशन ने शुरू किया दिव्यांग सशक्तिकरण केंद्र, सीएम धामी ने किया उद्घाटन

नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
स्पार्क मिंडा फाउंडेशन ने उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले में दिव्यांग सशक्तिकरण कौशल विकास केंद्र और डिजिटल एजुकेशन मोबाइल बस की शुरुआत की। मंगलवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर फाउंडेशन की चेयरपर्सन सारिका मिंडा भी मौजूद रहीं।
नोएडा मीडिया क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में कंपनी के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट एवं ग्रुप हेड (सीएसआर और सस्टेनेबिलिटी) प्रवीन कर्ण ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग और जरूरतमंद युवाओं को रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाना है। केंद्र में बेसिक कंप्यूटर, टैली और जीएसटी जैसे ट्रेड्स में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण पूरा होने पर युवाओं को रोजगार सहायता और मार्गदर्शन भी उपलब्ध कराया जाएगा।डिजिटल एजुकेशन मोबाइल बस ग्रामीण क्षेत्रों तक डिजिटल शिक्षा पहुंचाएगी।
प्रवीन कर्ण ने बताया कि फाउंडेशन पहले से दिल्ली-एनसीआर में सामाजिक कार्यक्रम चला रहा है। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में संचालित इसी तरह की मोबाइल बस से अब तक 1,500 से अधिक युवाओं को लाभ मिल चुका है।नई पहल के तहत फाउंडेशन का लक्ष्य 1,000 से अधिक जरूरतमंद युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार से जोड़ना है। यह कदम उत्तराखंड में दिव्यांग सशक्तिकरण और डिजिटल समावेशन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *