नोएडा। (नोएडा खबर डॉट कॉम)
नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन (एनईए) और नोएडा डायबेटिक फोरम ने संयुक्त रूप से सेक्टर 6 स्थित एनईए कार्यालय में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया।
इस शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 864 लोगों की स्वास्थ्य जांच की। ब्लड शुगर, ईसीजी, यूरिक एसिड, फेफड़े, न्यूरोपैथी, और फाइब्रो स्कैन लिवर जैसी जांचें भी निःशुल्क की गईं।एनईए अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन और नोएडा डायबेटिक फोरम के अध्यक्ष जीसी वैष्णव ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य नोएडा के प्रमुख चिकित्सकों द्वारा एक ही स्थान पर उन लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं और परामर्श प्रदान करना है, जो अलग-अलग स्थानों पर विशेषज्ञों से मिलने में असमर्थ हैं।
एनईए अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने नोएडा डायबेटिक फोरम के अध्यक्ष जीसी वैष्णव, प्रताप मेहता, सभी चिकित्सकों और पूरी टीम का एनईए भवन में स्वास्थ्य जागरूकता और जांच के लिए आभार व्यक्त किया।शिविर में एनईए अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन, महासचिव वीके सेठ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश जोनेजा, राकेश कोहली, धर्मवीर शर्मा, कोषाध्यक्ष शरद चंद्र जैन, सह-कोषाध्यक्ष संदीप विरमानी, उपाध्यक्ष श्रीवास्तव, मोहन सिंह, सचिव कमल कुमार, राहुल नैयर, राजन खुराना, सुधीर मयंक गुप्ता, वीरेंद्र नरूला सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।