-आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में दो गिरफ्तार
नोएडा। (नोएडा खबर डॉट कॉम)
थाना सेक्टर-63 पुलिस ने एक दिल दहला देने वाली घटना में आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में दो अभियुक्तों, राहुल कुमार (23) और शिवम (21) को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर की गई, जब दोनों को सेक्टर-63 के एक निजी अस्पताल के पास से हिरासत में लिया गया। यह मामला सामाजिक रिश्तों में विश्वासघात और मानसिक दबाव की गंभीर समस्या को उजागर करता है।
घटना का विवरण
पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, 26 जुलाई 2025 को वादी ने शिकायत दर्ज की कि अभियुक्त शिवम ने राहुल कुमार को वादी की पुत्री के खिलाफ भड़काया, जिसके चलते राहुल ने युवती से विवाह करने से इनकार कर दिया। इस अस्वीकृति और मानसिक आघात से आहत होकर युवती ने हिंडन नदी में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस त्रासदी ने न केवल एक परिवार को झकझोर दिया, बल्कि समाज में रिश्तों की संवेदनशीलता और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों में राहुल कुमार, पुत्र मुन्नीलाल, निवासी ग्राम फफूँद, औरेया, वर्तमान पता 25 फुटा रोड, सेक्टर-63, गौतमबुद्धनगर और शिवम, पुत्र फूल सिंह, निवासी ग्राम मांगलौर, थाना सलेमपुर, बुलंदशहर, वर्तमान पता तिगरी चिपियाना खुर्द, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर है।