ग्रेटर नोएडा: “स्कूल बचाओ अभियान” बना जन आंदोलन: आप ने “ढपोरशंखों को जगाओ, शंख बजाओ” अभियान के तहत किया प्रदर्शन

नोएडा।( नोएडा खबर डॉट कॉम)
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा 27,000 सरकारी स्कूलों को बंद करने के फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने ग्रेटर नोएडा के हल्दौनी में “ढपोरशंखों को जगाओ, शंख बजाओ, स्कूल बचाओ अभियान” के तहत जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस अभियान के तहत आप कार्यकर्ताओं, शिक्षकों, अभिभावकों और बच्चों ने हल्दौनी के प्राथमिक स्कूल पर शंख और थाली बजाकर सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रतीकात्मक विरोध दर्ज किया।

इस अवसर पर दिल्ली के करोलबाग विधायक विशेष रवि ने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि योगी सरकार 27,000 स्कूल बंद कर 27,308 शराब की दुकानें खोल रही है। यह डबल इंजन नहीं, ढपोरशंखों की सरकार है, जो बच्चों को अनपढ़ रखना चाहती है।” उन्होंने सरकार से स्कूल बंद करने का फैसला तुरंत वापस लेने की मांग की और कहा कि आप बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने देगी।

जिला संगठन प्रभारी कमांडो अशोक ने कहा कि भाजपा सरकार की प्राथमिकता शिक्षा नहीं, शराब की दुकानें हैं। 27,000 स्कूल बंद कर बच्चों का भविष्य खतरे में डाला जा रहा है। आप इस तुगलकी फरमान के खिलाफ सड़कों पर उतरकर संघर्ष कर रही है। उन्होंने 2 अगस्त को लखनऊ के इको गार्डन में “स्कूल बचाओ आंदोलन” की घोषणा की और लोगों से मिस्ड कॉल नंबर 7500040004 पर समर्थन देने की अपील की।

जिला महासचिव कैलाश शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट ने स्कूल बंद करने की प्रक्रिया पर आंशिक रोक लगाई है, लेकिन यह स्थायी समाधान नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जनता की आवाज नहीं उठी, तो सरकार दोबारा स्कूल बंद करने की कोशिश कर सकती है।
आप के प्रदेश प्रभारी और सांसद संजय सिंह के आह्वान पर यह अभियान पूरे उत्तर प्रदेश में चलाया जा रहा है। प्रदर्शन में आप जिलाध्यक्ष राकेश अवाना, दिलदार अंसारी, राहुल सेठ, अनिल चेची, नीरज छोकर, कैप्टन बिजेंद्र, जीतू पल्ला, सतीश गौतम, उमेश पंडित, विक्की पल्ला, उमंग, राम गुप्ता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *