नोएडा, 2 अप्रैल
थाना सैक्टर 142 पुलिस ने सोमवार की रात को एक्सप्रेसवे पर टेम्पो से स्टंट करने वाले आरोपियों में से एक आरोपी को बुधवार की सुबह गिरफ्तार कर घटना में इस्तेमाल पिंक ऑटो भी बरामद कर लिया। ट्रैफिक पुलिस ने पहले ही उक्त ऑटो पर 33 हजार 500 रुपये का चालान कर दिया है।
नोएडा पुलिस के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 31.03.25 की रात में टेम्पो चालक अपने दो अन्य साथियो के साथ कालका मंदिर दिल्ली से अपने घर जा रहे थे जिनके द्वारा एक्सप्रेसवे पर स्टंट किया जा रहा था। उक्त के सम्बन्ध में दि0 01.04.25 को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था।
वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुये थाना सैक्टर 142 पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आसपास के सीसीटीवी कैमरो की फुटेज एवं सर्विलांस के माध्यम से स्टंट कर रहे आरोपी व्यक्ति की पहचान करते हुये स्टंट करने वाले अभि0 प्रदीप पुत्र वीर सिंह नि0 ग्राम रजपुरा तुमरिया घाट, थाना रजपुरा जिला सम्भल वर्तमान नि0 किराये का मकान ग्राम नवादा थाना बीटा 2 गौतमबुद्धनगर ,उम्र करीब 19 वर्ष को गिरफ्तार कर अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा अन्य शेष आरोपीगण की तलाश जारी है।