गौतमबुद्धनगर: डीएम मेधा रूपम ने ली जर्जर विद्यालयों की सुध, बेसिक शिक्षा विभाग को ध्वस्तीकरण और कायाकल्प में तेजी के निर्देश

ग्रेटर नोएडा,(नोएडा खबर डॉट कॉम)
जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जर्जर विद्यालय भवनों के ध्वस्तीकरण, ऑपरेशन कायाकल्प, और विद्यालय युग्मन से संबंधित कार्यों पर विस्तृत चर्चा हुई।

लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता ने बताया कि जनपद के 28 जर्जर विद्यालयों में से 16 का मूल्यांकन पूरा हो चुका है, जबकि शेष 12 का मूल्यांकन 5 अगस्त 2025 तक पूरा हो जाएगा। डीएम ने निर्देश दिए कि जिन विद्यालयों की नीलामी प्रक्रिया तीन बार पूरी हो चुकी है, उनका ध्वस्तीकरण ग्राम प्रधान, प्राधिकरण, नगर पंचायत या नगर पालिका द्वारा शासनादेश के अनुसार शीघ्र कराया जाए। इसके लिए जिला पंचायत राज अधिकारी और प्राधिकरण के अधिकारियों को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई।ऑपरेशन कायाकल्प के तहत डीएम ने परिषदीय विद्यालयों में 19 मूलभूत सुविधाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए, साथ ही किसी भी तरह की लापरवाही को अस्वीकार्य बताया।
विद्यालय युग्मन के बाद खाली हुए भवनों के निरीक्षण और हस्तांतरण की प्रक्रिया को दो दिनों में पूरा करने के लिए सभी सीडीपीओ को निर्देशित किया गया। साथ ही, इन भवनों की जर्जर स्थिति की विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई।बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार, जिला कार्यक्रम अधिकारी, लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता, नगर पालिका परिषद दादरी के अधिशासी अधिकारी, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण के प्रतिनिधि, सभी खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक (निर्माण व प्रशिक्षण), और सीडीपीओ उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *