नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
गौतमबुद्धनगर में बढ़ते वायु प्रदूषण और AQI के 450 के पार पहुंचने के कारण जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने स्कूलों और कोचिंग संस्थानों के लिए नया आदेश जारी किया है। बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
आदेश के अनुसार, नर्सरी से कक्षा 5 तक की सभी क्लासें पूरी तरह ऑनलाइन मोड में संचालित होंगी। ऑफलाइन क्लासों पर अगले आदेश तक पूरी रोक लगा दी गई है। वहीं, कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाएं हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों) में चलेंगी। सभी कोचिंग संस्थानों को भी केवल ऑनलाइन पढ़ाई करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि इस आदेश का उल्लंघन करने वाले स्कूलों और संस्थानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। GRAP स्टेज-4 के तहत लागू इन प्रतिबंधों का उद्देश्य बच्चों को जहरीली हवा के संपर्क से बचाना है।
जिले में AQI का स्तर लगातार ‘सीवियर’ श्रेणी में बना हुआ है, जिससे सांस की बीमारियां और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा बढ़ गया है। अभिभावकों ने इस फैसले का स्वागत किया है, हालांकि कई ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए चिंता भी जताई है।प्रशासन ने अपील की है कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए सभी नागरिक सहयोग करें और अनावश्यक बाहर निकलने से बचें। स्थिति सुधारने पर आगे के आदेश जारी किए जाएंगे।
![]()
