उत्तर प्रदेश में ‘अंबेडकर तीर्थ-स्थल यात्रा योजना’ की पहल, जयंत चौधरी ने सीएम योगी को लिखा पत्र
लखनऊ, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखकर ‘अंबेडकर तीर्थ-स्थल यात्रा योजना’ शुरू करने का अनुरोध किया है। इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के लोगों को बाबा साहब के जीवन से जुड़े पंचतीर्थ स्थलों की निःशुल्क यात्रा कराने का प्रस्ताव है।
रालोद के राष्ट्रीय महासचिव अनिल दुबे ने पत्रकारों को बताया कि श्री जयंत चौधरी ने इस ऐतिहासिक पहल को सामाजिक समरसता और बाबा साहब के मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने का एक अभिनव प्रयास बताया है। इस योजना के अंतर्गत बाबा साहब से जुड़े पांच प्रमुख तीर्थ स्थल—जन्मभूमि महू (मध्य प्रदेश), दीक्षा भूमि नागपुर (महाराष्ट्र), महापरिनिर्वाण भूमि दिल्ली/अलीपुर, चैत्य भूमि मुंबई, और इंदू मिल मुंबई (वर्तमान में स्मारक के रूप में विकसित)—की निःशुल्क रेल यात्रा का आयोजन किया जाएगा। श्री दुबे ने कहा कि यह योजना न केवल बाबा साहब के जीवन और उनके सामाजिक न्याय के सिद्धांतों को समझने का अवसर प्रदान करेगी, बल्कि उत्तर प्रदेश से शुरू होने वाली इस पहल से पूरे देश को एक नई दिशा मिलेगी।
उन्होंने बताया कि यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को प्राथमिकता देगी, ताकि अधिक से अधिक लोग बाबा साहब के जीवन से प्रेरणा ले सकें।जयंत चौधरी के इस प्रयास की व्यापक सराहना हो रही है। रालोद कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने इसे सामाजिक समानता और जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। इस योजना को लागू करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और भारतीय रेलवे के सहयोग से कार्य किया जाएगा।
यह पहल न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखती है, बल्कि बाबा साहब के विचारों को जनमानस तक पहुंचाने में भी एक मील का पत्थर साबित हो सकती है।