ग्रेटर नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा आगामी 27, 28 फरवरी और 1 मार्च 2026 को आयोजित होने वाली तीन दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी को इस बार और अधिक भव्य बनाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इस प्रदर्शनी की खासियत यह है कि शहर के सेंट्रल वर्ज, ग्रीन बेल्ट और गोलचक्करों को भी प्रतियोगिता के प्रतिभागी के रूप में शामिल किया जाएगा।
प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर आयोजित इस पुष्प प्रदर्शनी में थीम फ्लावर कैलेंडुला रखा गया है। सेंट्रल वर्ज, ग्रीन बेल्ट और गोलचक्करों की ओर से कैलेंडुला की आकर्षक क्यारियां बनाकर प्रदर्शित की जाएंगी। सबसे सुंदर और रचनात्मक प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागी को पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
प्राधिकरण के प्रधान महाप्रबंधक संदीप चंद्रा ने मंगलवार को उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर इन सभी की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा में कुल 29 सेंट्रल वर्ज, 45 ग्रीन बेल्ट और 41 गोलचक्कर एडॉप्शन के आधार पर विकसित कराए गए हैं। इन सभी को प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। प्राधिकरण का उद्देश्य है कि इस बार की पुष्प प्रदर्शनी पिछले वर्षों से कहीं अधिक बड़े स्तर पर आयोजित हो।
बैठक में डीजीएम उद्यान एसके जैन, उपनिदेशक नथोली सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक अजित भाई पटेल, राकेश बाबू, राम कुमार, सहायक निदेशक बुद्ध विलास, प्रबंधक प्रशांत समाधिया और मिथलेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।यह प्रदर्शनी फूलों की विविधता के साथ-साथ शहर की हरियाली को बढ़ावा देने और पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बनेगी।
![]()
