
गौतम बुद्ध नगर,(नोएडा खबर डॉट कॉम)
जवाहर नवोदय विद्यालय, दादरी, गौतम बुद्ध नगर में 2 से 3 अगस्त 2025 तक आयोजित दो दिवसीय संकुल स्तरीय बालक एवं बालिका वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में गाजियाबाद, बागपत, गौतम बुद्ध नगर, मुरादाबाद और संभल के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।विद्यालय के प्राचार्य रामवीर सिंह ने बताया कि बालक वर्ग में गौतम बुद्ध नगर के नवोदय विद्यालय ने प्रथम स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया। मुरादाबाद ने दूसरा और संभल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, बालिका वर्ग में मुरादाबाद प्रथम, संभल द्वितीय और बागपत तृतीय स्थान पर रहा।समापन समारोह में नवोदय विद्यालय समिति के परामर्शदाता सरोज कुमार ठाकुर ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए और सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का गौरव बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य रामवीर सिंह ने आयोजन की सफलता के लिए नोएडा कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन, दादरी के असिस्टेंट प्रोफेसर पीयूष सिंह और उनकी टीम, विभिन्न जिलों से आए अनुषकों, विद्यालय की खेल शिक्षिका सीमा और हेमंत कुमार सिंह को धन्यवाद दिया।