
रविवार की रात थाना सेक्टर-24 पुलिस ने पिलर नंबर-94 के पास चेकिंग के दौरान दो संदिग्धों को ट्रैक्टर पर देखा। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने ट्रैक्टर को सर्विस रोड की ओर भगाने की कोशिश की। पीछा करने पर बदमाशों ने ट्रैक्टर छोड़कर सेक्टर-54 के जंगल की ओर भागने का प्रयास किया और पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश, वीरेंद्र कश्यप उर्फ बिंदु (34) घायल हो गया। उसके पास से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। उसे अस्पताल भेजा गया। दूसरे बदमाश जसवंत सिंह (55) को कॉम्बिंग ऑपरेशन में गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से एक अवैध चाकू मिला। दोनों से चोरी का एक आयशर ट्रैक्टर (UP16CL7875) और ट्रॉली बरामद हुई, जिसे वे मोदी मॉल के पीछे से चुराकर बेचने जा रहे थे।
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि वीरेंद्र कश्यप नशे का आदी है और 2016 में चोरी के मामले में जेल जा चुका है। जेल में अन्य अपराधियों से संपर्क कर उसने चोरी के नए तरीके सीखे। जसवंत सिंह भी नशे का आदी है और वीरेंद्र के साथ मिलकर चोरी करता था। दोनों नोएडा, दिल्ली और एनसीआर में पार्किंग या सुनसान जगहों पर खड़े वाहनों और बंद घरों को निशाना बनाते थे।
आपराधिक इतिहास
- वीरेंद्र कश्यप: 8 आपराधिक मामले, जिनमें चोरी, हथियार अधिनियम और रेलवे एक्ट शामिल हैं।
- जसवंत सिंह: 2 मामले, आबकारी और वन अधिनियम के तहत।