ग्रेटर नोएडा: किसानों की मांगों पर जिला अधिकारी की अध्यक्षता में 4.5 घंटे चली वार्ता, समाधान का आश्वासन

ग्रेटर नोएडा( नोएडा खबर डॉट कॉम)
ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के सभागार में गुरुवार को जिला अधिकारी मेघा रूपम की अध्यक्षता में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में 30 जुलाई को गलगोटिया यूनिवर्सिटी के सामने यमुना एक्सप्रेसवे अंडरपास पर भाकियू द्वारा आयोजित महापंचायत में उठाए गए किसानों के 11 सूत्रीय मांगों पर चर्चा की गई।
बैठक में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि एनजी, एसीईओ सुनील कुमार, सौम्या श्रीवास्तव, नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री, यमुना प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार, ओएसडी शैलेंद्र सिंह, पुलिस विभाग से ज्वाइंट सीपी राजीव नारायण, डीसीपी साद मियां सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक लगभग साढ़े चार घंटे तक चली। इस बैठक में भाकियू के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना के नेतृत्व में किसानों की प्रमुख मांगों जैसे 64.7% अतिरिक्त मुआवजा, आबादी निस्तारण, लीजबैक, 10% आवासीय प्लॉट, शिक्षा, चिकित्सा, और युवाओं के लिए रोजगार पर विस्तार से चर्चा हुई। पवन खटाना ने बताया कि 30 जुलाई को आयोजित महापंचायत में इन मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन और तीनों प्राधिकरणों (ग्रेटर नोएडा, नोएडा, और यमुना) के अधिकारियों को सौंपा गया था।
बैठक में प्राधिकरण के अधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने हेतु तीनों प्राधिकरणों में नोडल अधिकारी नियुक्त करने का वादा किया गया। इसके अतिरिक्त, तुगलपुर गांव और झंडे वाले मंदिर के रास्ते के लिए फुट ओवर ब्रिज निर्माण के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने 15 दिन का समय मांगा।
भाकियू के मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने बताया कि तीनों प्राधिकरणों में अलग-अलग बैठकों के माध्यम से किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए नया रास्ता निकाला गया है। आगामी 14 अगस्त को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में किसानों की समस्याओं और ग्रामीण विकास को लेकर एक और बैठक होगी, जिसमें सभी प्रोजेक्ट के अधिकारी, एसडीएम, पटवारी, और अन्य संबंधित अधिकारी शामिल होंगे।
बैठक में राजीव मलिक, राजे प्रधान, रॉबिन नागर, सुरेंद्र नागर, अनित कसाना, बाबा अजीत अधाना, धर्मपाल स्वामी, बेली भाटी, लाला यादव, अमित डेढा, गजेंद्र चौधरी, भगत सिंह प्रधान, विनोद पंडित, धनीराम मास्टर, सुबे राम मास्टर, बेग राज प्रधान, धर्मेंद्र नेताजी, अविनाश तवर, सतपाल अवाना, गुल हसन, अजीत गैराठी, चाहतराम मास्टर, अर्जुन प्रधान, राजमल, जोगिंदर चेची, कपिल तवर, संजू बसोया, संजीव बसोया, अमित भाटी सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *