नोएडा (नोएडा खबर डॉट कॉम)
महानिरीक्षक निबंधन/आयुक्त स्टाम्प, उत्तर प्रदेश, नेहा शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को सेक्टर-38 स्थित शक्ति सदन अतिथि गृह में स्टाम्प एवं निबंधन विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप महानिरीक्षक निबंधन अरुण कुमार मिश्र, सहायक महानिरीक्षक निबंधन (प्रथम) अरुण कुमार शर्मा, सहायक महानिरीक्षक निबंधन (द्वितीय) ब्रिजेश कुमार सहित जनपद के सभी उप निबंधक शामिल हुए।
बैठक में महानिरीक्षक नेहा शर्मा ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए निर्धारित राजस्व लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने सभी उप निबंधकों को कार्यालयों में स्वच्छता, आगंतुकों के लिए बैठने की व्यवस्था, पेयजल जैसी जन सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने और निबंधित लेखपत्रों को उसी दिन पक्षकारों को लौटाने का निर्देश दिया।
महानिरीक्षक ने हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को एक करोड़ रुपये तक की संपत्ति पर स्टाम्प शुल्क में दी गई 1 प्रतिशत छूट के शासनादेश का व्यापक प्रचार-प्रसार करने पर जोर दिया, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। साथ ही, कर चोरी पर अंकुश लगाने के लिए मानक से अधिक लेखपत्रों का स्थल निरीक्षण और प्रवर्तन कार्यों को मजबूत करने के निर्देश दिए गए।
सहायक महानिरीक्षक निबंधन (द्वितीय) ब्रिजेश कुमार ने बताया कि बैठक में सभी अधिकारियों को लक्ष्य प्राप्ति के लिए एकजुट प्रयास करने और जनता को बेहतर सेवाएं प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करने को कहा गया।