नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
गौतमबुद्धनगर के थाना जारचा क्षेत्र में रविवार को एक परिवार उस समय बाल-बाल बच गया, जब उनकी कार में अचानक आग लग गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई ने न केवल एक बड़े हादसे को टाला, बल्कि कार सवार सभी लोगों की जान भी बचाई।
जानकारी के अनुसार, एक परिवार गढ़ मुक्तेश्वर गंगा स्नान के लिए जा रहा था। जैसे ही उनकी कार सैंथली चौकी के पास पहुंची, कार के बोनट से आग की लपटें उठने लगीं। इस दौरान थाना जारचा की पुलिस टीम, जो क्षेत्र में गश्त कर रही थी, ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ दिखाते हुए कार में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया।
फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, जिससे कार पूरी तरह जलने से बच गई। इस घटना में किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई। पुलिस ने परिवार से बातचीत कर उन्हें उनके गंतव्य की ओर सुरक्षित रवाना किया।स्थानीय नागरिकों और कार सवार परिवार ने गौतमबुद्धनगर पुलिस और फायर ब्रिगेड की इस त्वरित और सराहनीय कार्रवाई की जमकर प्रशंसा की। लोगों ने पुलिस के इस मानवीय रवैये और कर्तव्यनिष्ठा के लिए आभार व्यक्त किया।
थाना जारचा पुलिस की इस तत्परता ने एक बार फिर साबित किया कि समय पर की गई कार्रवाई न केवल जान-माल की रक्षा करती है, बल्कि जनता का विश्वास भी जीतती है।