ग्रेटर नोएडा,(नोएडा खबर डॉट कॉम)
थाना दनकौर पुलिस ने बीआईसी गेट के पास बने अंडरपास पर चेकिंग के दौरान एक सनसनीखेज मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में एक अभियुक्त घायल हो गया, जबकि उसके साथी को कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान पकड़ा गया। यह जानकारी एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने दी।
एडीसीपी सुधीर कुमार के अनुसार, 7 अगस्त 2025 को थाना दनकौर पुलिस द्वारा बीआईसी गेट के पास चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध मारुति सियाज कार (बिना नंबर प्लेट) को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन कार सवार भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो कार सवारों ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक अभियुक्त के पैर में गोली लगी, जिसकी पहचान विपिन यादव (38 वर्ष, मूल निवासी मलीहाखेड़ा, शाहपुर गुर्जर, थाना चित्राहट, जिला आगरा, हाल पता ब्रह्मपुरी, उस्मानपुर, दिल्ली) के रूप में हुई। उसके साथी विवेक शर्मा (निवासी पियोढा, थाना बरोही, जिला भिंड, म.प्र., हाल पता ममूरा, थाना फेस-3, नोएडा) को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से दो .315 बोर के अवैध तमंचे, चार जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक मारुति सियाज कार (बिना नंबर प्लेट), और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। घायल अभियुक्त विपिन यादव को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त नोएडा, ग्रेटर नोएडा, और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में टप्पेबाजी और लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले एक सक्रिय गिरोह के सदस्य हैं। ये लोग राहगीरों को अपनी कार में बैठाकर डाक पार्सल या बीपी कोरियर कर्मचारी बनकर ठगी करते हैं। चेकिंग के बहाने लोगों से नकदी और कीमती सामान लिफाफे में रखवाकर उसे बदल देते हैं। विरोध करने पर तमंचा दिखाकर लूटपाट कर सुनसान जगह पर पीड़ित को छोड़ देते हैं।विपिन यादव का आपराधिक इतिहास:
- मु.अ.सं. 957/2018, धारा 392/411 भा.द.वि., थाना जेवर, गौतमबुद्धनगर
- मु.अ.सं. 453/2018, धारा 392/411 भा.द.वि., थाना नॉलेज पार्क, गौतमबुद्धनगर
- मु.अ.सं. 104/2022, धारा 392 भा.द.वि., थाना फतेहगंज पश्चिमी, बरेली
एडीसीपी सुधीर कुमार ने कहा कि पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही है और अभियुक्तों के आपराधिक नेटवर्क की जांच की जा रही है। यह कार्रवाई गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट की अपराध नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।