ब्रेकिंग न्यूज: ट्रैफिक पुलिस ने गौतमबुद्धनगर जिले में लगभग 3 लाख वाहनों के रजिस्ट्रेशन के निलंबन की सिफारिश की, 5 बार चालान के बावजूद नही भरा चालान
गौतम बुद्ध नगर जिले के परिवहन विभाग की ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई, 13 वाहनों का चालान, 8.80 लाख रुपये वसूले
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 7 बिल्डरों पर लगाया 54 लाख का जुर्माना, सीवेज ट्रीटमेंट में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई
नोएडा: आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार का सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन: विजय गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नोएडा: सोरखा गांव में किसानों के घर तोड़े जाने पर विवाद,भारतीय किसान परिषद की प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी

ब्रेकिंग न्यूज़ : नोएडा पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, सरगना सहित 4 गिरफ्तार, 26 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

नोएडा, 6 जून।
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट की थाना फेस-1 पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दोपहिया वाहन चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में गिरोह के सरगना कुंदन उर्फ कुबेर सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 26 चोरी की मोटरसाइकिल और स्कूटी, एक ऑटो (थ्री-व्हीलर) और चार अवैध चाकू बरामद किए हैं।
डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर थाना फेस-1 की टीम ने सेक्टर-6 के पास ए-16 से अभियुक्तों को धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान कुन्दन उर्फ कुबेर (30 वर्ष, गिरोह का सरगना), राहुल (29 वर्ष), अमित (37 वर्ष) और संकल्प कुमार शर्मा उर्फ गोलू उर्फ बचकांडु (37 वर्ष) के रूप में हुई है। सभी अभियुक्त दिल्ली के न्यू अशोक नगर के निवासी हैं, जबकि संकल्प का मूल पता उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले का है।
चोरी का तरीका
डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि कुन्दन उर्फ कुबेर इस गिरोह का मास्टरमाइंड है, जो नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली-एनसीआर की कॉलोनियों, सोसाइटियों, कंपनियों और पार्किंग स्थलों से वाहन चोरी करने में माहिर है। यह गिरोह पहले ऑटो से रेकी करता था और फिर सुनसान स्थानों पर खड़ी मोटरसाइकिलों और स्कूटी के लॉक तोड़कर उन्हें चुरा लेता था। जो वाहन स्टार्ट नहीं हो पाते थे, उन्हें ऑटो में लादकर ले जाया जाता था। चोरी के बाद वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर छिपाया जाता और बाद में सस्ते दामों में बेच दिया जाता था। इस तरह गिरोह ने एनसीआर क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया।
बरामद सामान पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 26 चोरी की मोटरसाइकिल और स्कूटी, एक ऑटो और चार अवैध चाकू बरामद किए। बरामद वाहनों में से 16 नोएडा और दिल्ली के विभिन्न थानों में दर्ज मामलों से संबंधित हैं। बरामद वाहनों में हीरो स्पलेंडर, होंडा एक्टिवा, अपाचे, ओला स्कूटी, यामाहा एफजेड, बजाज पल्सर, पैशन प्रो, होंडा शाइन, सुजुकी एक्सेस और अन्य शामिल हैं।
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास गिरफ्तार सभी अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है। खासकर सरगना कुन्दन उर्फ कुबेर के खिलाफ नोएडा, दिल्ली और अन्य क्षेत्रों में चोरी, डकैती, एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत 28 से अधिक मामले दर्ज हैं। अन्य अभियुक्तों- राहुल, अमित और संकल्प के खिलाफ भी चोरी, लूट और अन्य अपराधों से संबंधित कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस की सराहना गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट की इस कार्रवाई की स्थानीय लोगों और अधिकारियों ने सराहना की है। पुलिस ने बताया कि गिरोह के पर्दाफाश से क्षेत्र में वाहन चोरी की वारदातों में कमी आने की उम्मीद है। मामले की आगे की जांच जारी है, और अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर अन्य चोरी के मामलों का खुलासा होने की संभावना है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *