
आगामी रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में डीसीपी नोएडा श्री यमुना प्रसाद ने एसीपी-2 नोएडा श्री स्वतंत्र कुमार सिंह के साथ मिलकर थाना सेक्टर-24 क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान मॉल, बाजारों, सार्वजनिक स्थानों और अन्य भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में फुट पेट्रोलिंग की गई।
डीसीपी यमुना प्रसाद के नेतृत्व में किए गए इस निरीक्षण में सुरक्षा कर्मियों को सख्त निर्देश दिए गए कि संदिग्ध व्यक्तियों की गहन जांच की जाए और किसी भी संदिग्ध वस्तु के दिखने पर तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया जाए। साथ ही, मॉल प्रबंधकों को सभी सीसीटीवी कैमरे और अलार्म सिस्टम को सक्रिय रखने के लिए कहा गया।
डीसीपी ने थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि संदिग्ध वाहनों को बैरिकेडिंग के माध्यम से रोका जाए और उनकी सघन जांच की जाए। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने के भी आदेश दिए गए। इसके अतिरिक्त, सभी पीसीआर और पीआरवी वाहनों को निरंतर गश्त करने के लिए निर्देशित किया गया ताकि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की मीडिया सेल ने बताया कि यह कदम त्योहारों और राष्ट्रीय पर्व के दौरान नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए हैं।