नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अतुल कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय में तहसील स्तर पर निर्वाचन से जुड़े लंबित कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में मतदाता सूची के सत्यापन, सेक्शन क्रिएशन, सेम ईपिक-सेम नेम सत्यापन, ईआरओ/एईआरओ प्रशिक्षण और बीएलओ आईडी कार्ड वितरण जैसे कार्यों की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की गई।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने 100 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं के रिकॉर्ड सत्यापन पर जोर देते हुए निर्देश दिए कि यह कार्य गंभीरता और शीघ्रता से पूरा किया जाए ताकि मतदाता सूची में त्रुटियों और डुप्लीकेशन को रोका जा सके। उन्होंने मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या और क्षेत्रीय विभाजन के आधार पर सेक्शन निर्माण की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए। साथ ही, मतदाता पहचान पत्रों के सत्यापन, नाम जोड़ने, हटाने और सुधार की प्रक्रियाओं में किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त न करने की चेतावनी दी गई।
अधिकारियों को प्रगति रिपोर्ट अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने को कहा गया। ईआरओ/एईआरओ के प्रशिक्षण को समयबद्ध तरीके से पूरा करने और बीएलओ को अविलंब आईडी कार्ड जारी करने के निर्देश भी दिए गए ताकि फील्ड में कार्य प्रभावी ढंग से हो सके।उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियों को तहसील स्तर पर लंबित कार्यों को निर्धारित समय में शत-प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने बीएलओ को अपने दायित्वों में लापरवाही न बरतने की हिदायत दी, अन्यथा सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
