नोएडा: आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार का सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन: विजय गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नोएडा: सोरखा गांव में किसानों के घर तोड़े जाने पर विवाद,भारतीय किसान परिषद की प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी
नोएडा पंजाबी समाज ने गौतमबुद्धनगर जिले की राजनीति में मांगी भागीदारी, 2027 विधानसभा चुनाव पर नजर: विपिन मल्हन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही दिल की बात
मायावती का पैतृक गांव बादलपुर: गौतम बुद्ध नगर में तीनो विधानसभा में बसपा की बैठकें, बहुजन समाज को जोड़ने का मौका
नोएडा: प्राधिकरण की वादाखिलाफी के खिलाफ किसानों ने डीसीपी को सौंपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री से मुलाकात की मांग

गौतम बुद्ध नगर में निर्वाचन संबंधी लंबित कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न

नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अतुल कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय में तहसील स्तर पर निर्वाचन से जुड़े लंबित कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में मतदाता सूची के सत्यापन, सेक्शन क्रिएशन, सेम ईपिक-सेम नेम सत्यापन, ईआरओ/एईआरओ प्रशिक्षण और बीएलओ आईडी कार्ड वितरण जैसे कार्यों की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की गई।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने 100 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं के रिकॉर्ड सत्यापन पर जोर देते हुए निर्देश दिए कि यह कार्य गंभीरता और शीघ्रता से पूरा किया जाए ताकि मतदाता सूची में त्रुटियों और डुप्लीकेशन को रोका जा सके। उन्होंने मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या और क्षेत्रीय विभाजन के आधार पर सेक्शन निर्माण की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए। साथ ही, मतदाता पहचान पत्रों के सत्यापन, नाम जोड़ने, हटाने और सुधार की प्रक्रियाओं में किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त न करने की चेतावनी दी गई।
अधिकारियों को प्रगति रिपोर्ट अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने को कहा गया। ईआरओ/एईआरओ के प्रशिक्षण को समयबद्ध तरीके से पूरा करने और बीएलओ को अविलंब आईडी कार्ड जारी करने के निर्देश भी दिए गए ताकि फील्ड में कार्य प्रभावी ढंग से हो सके।उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियों को तहसील स्तर पर लंबित कार्यों को निर्धारित समय में शत-प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने बीएलओ को अपने दायित्वों में लापरवाही न बरतने की हिदायत दी, अन्यथा सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) मंगलेश दुबे, डिप्टी कलेक्टर वेद प्रकाश पांडेय, उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार, तहसीलदार दादरी ओमप्रकाश पासवान, तहसीलदार सदर प्रतीक चौहान, खंड विकास अधिकारी दादरी नेहा सहित अन्य एईआरओ उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *