नोएडा (नोएडा खबर डॉट कॉम)
मृदुल तिवारी एक लोकप्रिय यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जिन्होंने बिग बॉस 19 में अपनी धमाकेदार एंट्री से सुर्खियां बटोरी हैं। ग्रेटर नोएडा की पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्टे सोसाइटी में रहने वाले मृदुल का जन्म 8 जुलाई 2000 को उत्तर प्रदेश के इटावा में हुआ था। उनके यूट्यूब चैनल “द मृदुल” पर 1.9 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं और इंस्टाग्राम पर 4.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उनकी देसी कॉमेडी और मजाकिया अंदाज ने उन्हें डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बड़ा स्टार बनाया है। 2019 में उनकी “स्कूल लाइफ” वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें व्यापक पहचान मिली। 2024 में उन्हें इन्फ्लुएंसर इंपैक्ट अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ कंटेंट क्रिएटर का पुरस्कार भी मिला।
मृदुल की बिग बॉस 19 में एंट्री जनता के वोटों के आधार पर हुई, जहां उन्होंने शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा को कड़े मुकाबले में हराया। उनकी एंट्री को एल्विश यादव, रजत दलाल और अन्य बड़े यूट्यूबर्स का समर्थन मिला, जिसने उनके फैन बेस को और मजबूत किया। मृदुल ने शो में जाने से पहले दावा किया कि वह ट्रॉफी जीतकर ही लौटेंगे।
नोएडा से पहले बिग बॉस विनर:
नोएडा के मनवीर गुर्जर बिग बॉस के सीजन 10 के विनर रह चुके हैं। उन्होंने 2017 में बानी जे और लोपामुद्रा राउत को हराकर ट्रॉफी जीती थी। मनवीर को उनके देसी अंदाज और सादगी के लिए जाना गया, और उनकी जीत ने नोएडा को गौरवान्वित किया था। मृदुल तिवारी नोएडा से बिग बॉस में जाने वाले दूसरे बड़े नाम हैं, और फैंस को उम्मीद है कि वह भी मनवीर की तरह शो में धमाल मचाएंगे।
विवाद:
मृदुल का नाम 2025 में एक हिट-एंड-रन मामले में भी सामने आया था, जिसमें उनकी लेम्बोर्गिनी कार शामिल थी। हालांकि, उस समय वह कार नहीं चला रहे थे, लेकिन इस घटना ने उन्हें चर्चा में ला दिया।
मृदुल की बिग बॉस 19 की यात्रा शुरू हो चुकी है, और उनके फैंस उत्साहित हैं कि वह अपने हास्य और देसी अंदाज से शो में कितना मनोरंजन करेंगे।