नोएडा। (नोएडा खबर डॉट कॉम)
थाना सेक्टर-142 पुलिस ने 26 अगस्त 2025 को जैन फार्म के पास लोकल इंटेलिजेंस और सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान एक 25,000 रुपये के इनामी अपराधी के साथ मुठभेड़ की। इस दौरान अभियुक्त दानिश पुत्र रियाजुदीन (24 वर्ष), निवासी नई आबादी, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर, पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार, चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उसने भागने की कोशिश की। इस दौरान उसकी मोटरसाइकिल फिसल गई, और उसने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर किया। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दानिश घायल हो गया। उसके कब्जे से एक अवैध चाकू, एक तमंचा, एक खोखा, दो जिंदा कारतूस और एक चोरी की स्पलेंडर प्रो मोटरसाइकिल बरामद हुई। घायल अभियुक्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।अपराध का खुलासा
पूछताछ में दानिश ने बताया कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर 3 जुलाई 2025 को सेक्टर-143 के चौराहे पर पंचर बनाने वाले अरबाज पर चाकू से हमला किया था, क्योंकि वह उसकी पत्नी को फोन पर परेशान करता था। अरबाज को बचाने आए फैजान पर भी हमला किया गया। इस हमले में अरबाज गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसका इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में हुआ। इस मामले में थाना सेक्टर-142 में मुकदमा संख्या 126/25, धारा 118(1), 109(1), 117(2), 352, 351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज है, जिसमें दानिश वांछित था।आपराधिक इतिहास
दानिश का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसमें बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद और औरंगाबाद में चोरी, सेंधमारी और आर्म्स एक्ट के तहत चार मामले दर्ज हैं। पुलिस आयुक्त कार्यालय, गौतमबुद्धनगर ने बताया कि मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।