नोएडा, 25 मार्च।
पुनर्वास करने वाली कड़ी में 25 मार्च को सेक्टर 33 स्थित अपनाघर आश्रम से चार प्रभुजी अपने अपने घर सकुशल पुनर्वासित किए गए। तलावती प्रभु उम्र 28 वर्ष अपने परिवार से 3 वर्ष पहले बिछड़ गई थी, प्रतिमा प्रभुजी (उम्र 58 वर्ष) लगभग 4 वर्ष पहले, संध्या प्रभुजी (उम्र 21 वर्ष) एव राबिया प्रभुजी (उम्र 30 वर्ष) भी बहुत समय से अपनाघर आश्रम में रह रही थी।
अपना घर के संचालक बलराज गोयल ने बताया कि आश्रम द्वारा परिवार खोज कर सूचना देने पर इन प्रभु जी को लेने उनके परिजन अपना घर आश्रम नोएडा में आए। सभी प्रभु जी का उनके परिवार वालों के साथ पुनर्वास करवा दिया गया हैं। पिछले दो वर्ष में अभी तक 193 महिला प्रभु जी का पुनर्वास हो चुका है। टीम अपना घर आश्रम नोएडा ठाकुर जी से प्रार्थना करती हैं, कि प्रभु जी हमेशा खुश एवं स्वस्थ्य रहें।