नोएडा: आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार का सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन: विजय गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नोएडा: सोरखा गांव में किसानों के घर तोड़े जाने पर विवाद,भारतीय किसान परिषद की प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी
नोएडा पंजाबी समाज ने गौतमबुद्धनगर जिले की राजनीति में मांगी भागीदारी, 2027 विधानसभा चुनाव पर नजर: विपिन मल्हन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही दिल की बात
मायावती का पैतृक गांव बादलपुर: गौतम बुद्ध नगर में तीनो विधानसभा में बसपा की बैठकें, बहुजन समाज को जोड़ने का मौका
नोएडा: प्राधिकरण की वादाखिलाफी के खिलाफ किसानों ने डीसीपी को सौंपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री से मुलाकात की मांग

नोएडा: सोरखा गांव में किसानों के घर तोड़े जाने पर विवाद,भारतीय किसान परिषद की प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी

नोएडा,(नोएडा खबर डॉट कॉम)
नोएडा के सोरखा गांव में खसरा संख्या 819 और 836 पर किसानों की जमीन पर नोएडा प्राधिकरण द्वारा बिना नोटिस के घर तोड़े जाने का मामला सामने आया है। भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने बताया कि इस कार्रवाई और प्राधिकरण की पुलिस द्वारा किसानों व महिलाओं के साथ कथित दुर्व्यवहार के विरोध में परिषद ने सेक्टर-113 थाने का घेराव किया।
सुखबीर खलीफा के अनुसार, चेतन, सुभाष, सुंदर, मांगे, योगेंद्र और सत्यवीर जैसे मूल किसानों की जमीन पर उनके पुराने मकान थे। इसके बावजूद प्राधिकरण की टीम ने वर्क सर्किल-06 के वरिष्ठ प्रबंधक के.वी. सिंह की अगुवाई में जेसीबी से घर तोड़ने की कार्रवाई शुरू की। विरोध करने पर प्राधिकरण के पुलिसकर्मियों पंकज वर्मा, रईस अहमद और दो अन्य ने किसानों पर लाठियां चलाईं और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।विरोध के बाद डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी सर्किल-3 ने किसानों की तहरीर पर जेई निखिल मित्तल, पंकज वर्मा, रईस अहमद और अन्य दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज करने का आश्वासन दिया।
भारतीय किसान परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री और ओएसडी अरविंद कुमार से मुलाकात कर तीन मांगें रखीं:

  1. वर्क सर्किल-06 के वरिष्ठ प्रबंधक के.वी. सिंह की बर्खास्तगी: प्राधिकरण ने एक सप्ताह में कार्रवाई का आश्वासन दिया।
  2. प्राधिकरण पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR और निलंबन: पंकज वर्मा, रईस अहमद और दो अन्य के खिलाफ FIR व निलंबन की कार्रवाई का वादा किया गया।
  3. किसानों को मकान बनाने की अनुमति: एक सप्ताह में जांच पूरी कर अनुमति देने का आश्वासन मिला।

सुखबीर खलीफा ने बताया कि भारतीय किसान परिषद ने प्राधिकरण को मांगें पूरी करने के लिए तीन दिन का समय दिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं, तो चौथे दिन प्राधिकरण कार्यालय का घेराव कर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *