ग्रेटर नोएडा, 10 जून।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अवैध रेहड़ी-पटरी वालों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। प्राधिकरण के अर्बन सर्विसेज विभाग ने मंगलवार को टेकजोन-4 की मेफेयर सोसाइटी के सामने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के पास अवैध रूप से लगी एक दर्जन रेहड़ी-पटरियों को हटाया और उन्हें जब्त कर लिया। इस कार्रवाई का नेतृत्व विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक मनोज कुमार सचान ने किया।
टीम ने रेहड़ी-पटरी वालों को सख्त चेतावनी दी कि दोबारा अवैध रूप से ठेले लगाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही, सेक्टर ईकोटेक-थ्री में सड़क किनारे कार्य कर रहे फैब्रिकेटर्स को भी हटाया गया।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने कहा कि सड़कों पर अवैध रेहड़ी-पटरी और अन्य अनधिकृत गतिविधियों के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि वे शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित रखने में प्राधिकरण का सहयोग करें।
यह कार्रवाई शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू करने और सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त रखने के उद्देश्य से की गई है।