गौतम बुद्ध नगर,(नोएडा खबर डॉट कॉम)
कृषि विभाग, गौतम बुद्ध नगर ने खरीफ फसलों के डिजिटल क्रॉप सर्वे के लिए युवाओं को सर्वेयर के रूप में नियुक्त करने की योजना शुरू की है।
उप कृषि निदेशक राजीव कुमार ने बताया कि ई-खसरा पडताल के तहत जिले में खरीफ फसलों का डिजिटल सर्वे 25 सितंबर 2025 तक पूरा करना है। इसके लिए उन युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी, जिनके पास एंड्रॉयड मोबाइल फोन है, वे इसे कुशलतापूर्वक इस्तेमाल कर सकते हैं और फसलों की पहचान का ज्ञान रखते हैं।
सर्वे के लिए प्रोत्साहन राशि:
प्रत्येक सर्वेयर को अधिकतम 3000 गाटों (प्लॉट) का सर्वे करने का लक्ष्य दिया जाएगा। प्रति प्लॉट एक फसल के सर्वे के लिए 5 रुपये और अधिकतम 15,000 रुपये की धनराशि दी जाएगी। यदि एक प्लॉट में एक से अधिक फसलें हैं, तो अतिरिक्त 5 रुपये प्रति फसल दिए जाएंगे, लेकिन अधिकतम 10 रुपये प्रति प्लॉट। इसके अतिरिक्त, इंटरनेट खर्च के लिए प्रति माह 500 रुपये प्रदान किए जाएंगे।
स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता:
सर्वेयर के रूप में चयन के लिए संबंधित राजस्व ग्राम या न्याय पंचायत के युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। चयनित युवाओं को कृषि विभाग द्वारा प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। इच्छुक युवा उप कृषि निदेशक कार्यालय, विकास भवन, कमरा नं. 317, सूरजपुर, गौतम बुद्ध नगर में नवल सिंह (मो. नं. 9460070027) से संपर्क कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया:
इच्छुक युवा 15 सितंबर 2025 को अपने आधार कार्ड, बैंक पासबुक और एक फोटो के साथ विकास खंड के राजकीय कृषि बीज भंडार पर संपर्क कर आईडी बनवा सकते हैं। प्रशिक्षण के बाद वे सर्वे कार्य शुरू कर सकेंगे।