नोएडा,(नोएडा खबर डॉट कॉम)
नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन (एनईए) के आगामी चुनावों की तैयारियां जोरों पर हैं। 17 जनवरी 2026 को होने वाले प्रस्तावित चुनाव के लिए वर्तमान अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन और महासचिव वी.के. सेठ के पैनल ने बड़ा कदम उठाते हुए एनईए कार्यालय से कुल 175 नामांकन फॉर्म खरीद लिए हैं।
नामांकन फॉर्म खरीदने की इस प्रक्रिया में संगठन के सदस्यों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। चुनाव अधिकारी योगेश आनंद, राकेश कत्याल, प्रदीप मेहता और सुभाष सिंघल की मौजूदगी में यह प्रक्रिया पूरी हुई।एनईए के मौजूदा नेतृत्व वाले इस पैनल की इस सक्रियता से औद्योगिक क्षेत्र में चुनावी हलचल तेज हो गई है। सदस्यों का मानना है कि मल्हन-सेठ पैनल उद्योगों के हितों की रक्षा में मजबूती से काम करता रहा है, इसलिए उनका समर्थन बढ़ रहा है। आने वाले दिनों में अन्य पैनलों या स्वतंत्र उम्मीदवारों की गतिविधियां भी बढ़ने की उम्मीद है, जिससे चुनाव और रोचक हो सकता है।
एनईए के सदस्यों में चुनाव को लेकर खासा जोश नजर आ रहा है। संगठन लंबे समय से नोएडा के उद्यमियों की समस्याओं को उठाता रहा है, और यह चुनाव औद्योगिक विकास के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
![]()
