नोएडा के आरटीआई एक्टिविस्ट अमित गुप्ता के सवालों से खुलासा: दिल्ली-एनसीआर में हवा साफ करने के लिए हो रहे हैं गम्भीर प्रयास
ग्रेटर नोएडा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 25 हजार के इनामी बदमाश दानिश के साथ मुठभेड़, पैर में गोली लगी
कांग्रेस नेता धीरेंद्र प्रताप ने हर की पैड़ी हरिद्वार में अंकिता भंडारी की याद में किया दीपदान; उत्तराखंड बंद की सफलता पर जनता का आभार
गौतमबुद्ध नगर: आम आदमी पार्टी ने किया प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ मोदी सरकार की चुप्पी पर सवाल
दिल्ली: एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सिग्नलिंग केबल चोरी से ट्रेनें प्रभावित, यशोभूमि से न्यू दिल्ली तक सीमित गति से चल रही सेवाएं

जयपुरिया इंस्टिट्यूट में ‘मर्केटो: द फिएस्टा 2025’ का धूमधाम से आयोजन, सिमर कौर की परफॉर्मेंस ने मचाया धमाल

गाजियाबाद, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
जयपुरिया इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (JIM), इंदिरापुरम, गाजियाबाद में वार्षिक सांस्कृतिक फेस्ट ‘मर्केटो: द फिएस्टा 2025’ का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम संस्कृति, टैलेंट और युवाओं की एनर्जी का शानदार मेला बना। दिल्ली-एनसीआर और अन्य जगहों से 1000 से ज्यादा छात्रों ने इसमें हिस्सा लिया।प्रोग्राम की शुरुआत ओपनिंग सेरेमनी से हुई। इसमें इंडस्ट्री के दिग्गज प्रमोद कुमार जैन, CEO – TCI ग्लोबल और ग्रुप HR हेड – TCIL, समीर कोहली, डायरेक्टर, इनसाइट और सीनियर IT लीडर, तरणजीत सिंह, SVP और हेड – डिजिटल पोर्टफोलियो, एक्सिस बैंक, मेहताज़ वासिफ, फिटनेस इन्फ्लुएंसर और यूथ आइकन गेस्ट्स ने इंडस्ट्री और एजुकेशन के बीच सहयोग, लीडरशिप, डिजिटल चेंज और छात्रों के ऑलराउंड डेवलपमेंट पर बात की।
डायरेक्टर प्रो. (डॉ.) देवेंद्र नारंग और सीनियर टीचर्स की मौजूदगी ने कार्यक्रम को और खास बनाया।फेस्ट में कई कंपटीशंस हुए, जैसे नुक्कड़ नाटक, बिजनेस प्लान कंपटीशन, स्टार्टअप फेयर, पोस्टर मेकिंग, फैशन शो, डांस, बैटल ऑफ बैंड्स, सिंगिंग, हैकाथॉन और अन्य कल्चरल परफॉर्मेंस। छात्रों की क्रिएटिविटी और एनर्जी हर जगह दिखी।सबसे बड़ा हाइलाइट थी फेमस सिंगर सिमर कौर की लाइव परफॉर्मेंस। अपनी पावरफुल आवाज और एनर्जेटिक स्टेज प्रेजेंस से उन्होंने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। हिट गानों से पूरा माहौल गर्म हो गया और फेस्ट को यादगार एंडिंग मिली।
जयपुरिया के पुराने छात्रों (एलुमनी) ने भी हिस्सा लिया और मौजूदा छात्रों को गाइड किया। इससे पुराने और नए छात्रों का बॉन्ड और मजबूत हुआ।इंस्टीट्यूट ने फिर दिखाया कि वह सिर्फ पढ़ाई नहीं, बल्कि कल्चर, इनोवेशन, लीडरशिप और कम्युनिटी को भी उतना ही महत्व देता है।‘मर्केटो: द फिएस्टा 2025’ युवा टैलेंट को चमकने का शानदार प्लेटफॉर्म बना।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *