नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
उत्तर प्रदेश कल्चरल फोरम और नेफोमा के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को मिशन ग्रीन ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अंतर्गत एक सराहनीय पहल की गई। बिसरख थाना क्षेत्र की सभी दस पुलिस चौकियों पर विजिटर्स के लिए स्टील की बेंच और पौधे उपलब्ध कराए गए।
इस पहल का औपचारिक हस्तांतरण समारोह सिटी पुलिस चौकी में आयोजित हुआ, जहां एसीपी दीक्षा सिंह और थाना प्रभारी बिसरख मनोज कुमार सिंह को ये सामग्री सौंपी गई। उत्तर प्रदेश कल्चरल फोरम के अध्यक्ष दीपक दूबे ने इस अवसर पर कहा, “पुलिस चौकियों पर आने वाले अधिकांश लोग थके-हारे और परेशान होते हैं। उनके लिए बेहतर बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करना हमारा उद्देश्य है। नागरिकों का भी कर्तव्य है कि वे प्रशासन के साथ मिलकर शहर को बेहतर बनाने में योगदान दें।”
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने इस पहल को पुलिस और नागरिकों के बीच सहयोग बढ़ाने वाला कदम बताया। उन्होंने कहा, “यह प्रयास न केवल पुलिस चौकियों को सुविधाजनक बनाएगा, बल्कि नागरिकों और प्रशासन के बीच विश्वास को भी मजबूत करेगा। भविष्य में हम सार्वजनिक स्थानों और पार्कों में भी ऐसी व्य
वस्थाएं करने का प्रयास करेंगे।”
कार्यक्रम में ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विभिन्न सोसाइटियों के निवासी, AOA पदाधिकारी और समाजसेवी शामिल हुए। इस अवसर पर उमेश सिंह, अविनाश सिंह, ओम उज्ज्वल, के.के. सिंह, आनंद सिंह, रती रानी, कृष्णा नंद, शशि भूषण, देवेंद्र चौधरी, दीपक शर्मा सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे। यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक सहयोग को बढ़ावा देती है, बल्कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट को हरा-भरा और नागरिक-सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
![]()
