नोएडा में हिंदी दिवस पर क्षत्रिय सांस्कृतिक मंच ने आयोजित की गोष्ठी, डॉ. विभा चौहान को सम्मान पर दी बधाई

नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
हिंदी दिवस के अवसर पर क्षत्रिय सांस्कृतिक मंच, नोएडा द्वारा सेक्टर-35 में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्मी सिंह ने की, जबकि संचालन किरण सिंह ने किया। गोष्ठी में हिंदी भाषा के महत्व पर चर्चा के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं।
डॉ. विभा चौहान को सम्मान पर बधाई
गोष्ठी में डॉ. विभा चौहान को उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किए जाने पर हार्दिक बधाई दी गई। शैलेंद्र चौहान ने सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद किया और डॉ. चौहान के योगदान की सराहना की।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और भक्ति भजन
कार्यक्रम में किरण सिंह ने कबीर दास के भक्ति भजन प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। एम.पी. सिंह और शशी सिंह ने प्रार्थना गीत प्रस्तुत किया, जिसे सभी ने सराहा। गोष्ठी में हिंदी भाषा और साहित्य के प्रति समर्पण को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया।उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
गोष्ठी में एन.पी. सिंह, एस.के. सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, आनंद सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, उदयवीर सिंह, उदयराज सिंह, गुलाब सिंह, कामेंद्र सिंह, धर्मराज सिंह, अनूप सिंह, मीनू चौहान, शशी सिंह, नीरज चौहान सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया।
हिंदी के प्रति जागरूकता का संदेश
क्षत्रिय सांस्कृतिक मंच ने हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार और इसके सांस्कृतिक महत्व को बढ़ावा देने का संकल्प दोहराया। गोष्ठी में उपस्थित सभी लोगों ने हिंदी दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुए इसे और व्यापक स्तर पर मनाने की आवश्यकता पर बल दिया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *