ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने अपहृत शशांक गुप्ता को किया सकुशल बरामद, मुठभेड़ में 5 बदमाश गिरफ्तार, 2 घायल

ग्रेटर नोएडा। लोकसत्य।
गौतमबुद्धनगर पुलिस ने एक बड़े अपहरण मामले में शानदार कार्रवाई करते हुए गाजियाबाद से अपहृत व्यापारी के पौत्र, शशांक गुप्ता को जेवर क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया है। इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस और अपहरणकर्ताओं के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए, जबकि तीन अन्य को गिरफ्तार किया गया।
डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियाँ खान ने बताया कि यह कार्रवाई स्वाट टीम, थाना दनकौर, थाना जेवर, थाना इकोटेक-1 और थाना बीटा-2 की संयुक्त टीमों द्वारा की गई।
अपहरण और पुलिस की त्वरित कार्रवाई
डीसीपी ने बताया कि 9 सितंबर 2025 को गाजियाबाद निवासी एक व्यापारी रामप्रकाश गुप्ता की तहरीर के आधार पर थाना दनकौर में मुकदमा संख्या 244/2025, धारा 140(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। तहरीर में बताया गया कि उनके पौत्र शशांक गुप्ता को अज्ञात व्यक्तियों ने बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया और उनकी बलेनो कार (रजि. नं. UP14DC8484) यमुना एक्सप्रेस-वे पर लावारिस हालत में छोड़ दी गई। पुलिस ने तुरंत कई टीमें गठित कीं और सर्विलांस सेल की मदद से अपहरणकर्ताओं का पता लगाया।
जेवर में मुठभेड़ और बरामदगी
14 सितंबर 2025 को पुलिस ने जेवर क्षेत्र में अपहरणकर्ताओं की घेराबंदी की। डीसीपी साद मियाँ खान के अनुसार, अपहरणकर्ताओं ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस की कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए। घायल बदमाशों की पहचान मोहित गुप्ता (पुत्र स्व. राकेश गुप्ता, निवासी ग्राम राजेपुर टप्पामंडल, थाना जहांनगंज, फर्रुखाबाद) और आलोक यादव (पुत्र शिवसिंह यादव, निवासी ग्राम उदरनपुर, थाना छिबरामऊ, कन्नौज) के रूप में हुई। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है।
अन्य तीन अभियुक्तों—निमय शर्मा (पुत्र योगेश कुमार शर्मा, निवासी एक्जोटिका ड्रीम विला, सेक्टर-16 सी, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर), श्याम सुंदर (पुत्र मथुरा प्रसाद, निवासी शास्त्री नगर, थाना छिबरामऊ, कन्नौज), और सुमित कुमार (पुत्र राघवेंद्र कुमार, निवासी ग्राम राजेपुर टप्पामंडल, थाना जहांनगंज, फर्रुखाबाद)—को पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन में गिरफ्तार किया। बरामद सामग्री
पुलिस ने मौके से एक XUV 300 कार, दो .315 बोर तमंचे, दो खोखा कारतूस, और चार जिंदा .315 बोर कारतूस बरामद किए। डीसीपी अवस्थी ने बताया कि यह गिरोह व्यापारियों को मोटी ब्याज पर लोन देने और वसूली के लिए अपहरण जैसी वारदातों में शामिल था।
पुलिस टीम और सराहना
इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीमों में निरीक्षक मुनेन्द्र कुमार (थाना दनकौर), निरीक्षक संजय कुमार सिंह (थाना जेवर), निरीक्षक यतेन्द्र कुमार (स्वाट टीम), उपनिरीक्षक अरविंद कुमार (थाना इकोटेक-1), सर्विलांस सेल ग्रेटर नोएडा, और थाना बीटा-2 की टीमें शामिल थीं। डीसीपी साद मियाँ खान ने कहा, “शशांक गुप्ता की सकुशल बरामदगी हमारी प्राथमिकता थी। हमारी टीमें इस गिरोह के पूरे नेटवर्क का खुलासा करने के लिए साक्ष्य जुटा रही हैं।”
जांच और अपील
पुलिस ने साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया शुरू कर दी है और जल्द ही मामले से जुड़ी और जानकारी साझा की जाएगी। स्थानीय व्यापारी समुदाय और निवासियों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है। 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *