नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) की कार्यकारिणी समिति की बैठक कल शाम आयोजित हुई, जिसमें नोएडा प्राधिकरण की विकास कार्यों में देरी और प्रशासनिक सुस्ती पर गहरा असंतोष व्यक्त किया गया। आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने प्राधिकरण की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि फाइलें अनावश्यक रूप से लंबित रखी जाती हैं, जिससे विकास कार्य बाधित हो रहे हैं और नागरिकों का विश्वास टूट रहा है।
बैठक में बताया गया कि विकास के लिए आवंटित बजट का 30% से भी कम हिस्सा खर्च हुआ है। पार्कों का रखरखाव, प्रदूषण नियंत्रण, सड़क मरम्मत, और जल-निकासी जैसे कार्यों में प्रगति नगण्य है। सेक्टर 49 के महासचिव विजय भाटी ने कहा, “हमने प्राधिकरण के साथ कई बैठकें कीं और ज्ञापन सौंपे, लेकिन कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया या कार्यवाही नहीं हुई।” वहीं, सेक्टर 52 के महासचिव अशोक शर्मा ने बताया कि हॉर्टिकल्चर विभाग से पेड़ों की कटाई की मांग पिछले एक साल से की जा रही है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके कारण बिजली की आपूर्ति बाधित हो रही है।पदाधिकारियों ने रुके हुए विकास कार्य, सुप्रीम कोर्ट के कुत्तों से संबंधित आदेश का पालन, स्वच्छ पेयजल, अतिक्रमण, वेंडिंग ज़ोन, पार्किंग शुल्क में कमी, और अनधिकृत फ्लैट विस्तार को नियमित करने जैसे मुद्दों पर प्राधिकरण की निष्क्रियता की आलोचना की।
फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने कहा कि अधिकांश प्रस्ताव केवल उच्च अधिकारियों को भेजे गए, लेकिन उन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।फोनरवा का अल्टीमेटम: बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि लंबित प्रस्तावों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो फोनरवा नोएडा प्राधिकरण कार्यालय, सेक्टर-6 पर धरना देगा। अध्यक्ष ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी से त्वरित कार्रवाई की मांग की।
बैठक में योगेंद्र शर्मा, केके जैन, पवन यादव, विजय भाटी, अशोक कुमार मिश्रा, सुशील यादव, देवेंद्र सिंह, अशोक शर्मा, संजय चौहान, उमाशंकर शर्मा, विनोद शर्मा, देवेंद्र कुमार, जीएस सचदेवा, एचके गुप्ता, राजेश सिंह, भूषण शर्मा, जीसी शर्मा, संजय शुक्ला, आरके सिंह, रामपाल भाटी, जयपाल सिंह, अमित नागपाल, और अन्य सदस्य उपस्थित थे।